जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के नौगाम पुलिस स्टेशन (Nowgam Police Station) में हुए भीषण विस्फोट पर गृह मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी किया है। मंत्रालय के अनुसार इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 पुलिसकर्मी, दो राजस्व अधिकारी और तीन नागरिक घायल हुए हैं। संयुक्त सचिव (जम्मू-कश्मीर प्रभाग) प्रशांत लोखंडे ने बताया कि पुलिस स्टेशन की इमारत और आसपास की कई संरचनाओं को गंभीर नुकसान पहुँचा है।
सैंपलिंग के दौरान धमाका
मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब 11:20 बजे यह विस्फोट तब हुआ जब पुलिस टीम एक आतंकी मॉड्यूल से बरामद किए गए रसायनों और विस्फोटक सामग्री की जांच प्रक्रिया में जुटी थी। बरामद किया गया सामान स्टेशन परिसर के खुले क्षेत्र में सुरक्षित रूप से रखा गया था। फॉरेंसिक सैंपलिंग के दौरान अचानक हुए इस आकस्मिक विस्फोट ने मौके पर मौजूद टीम को चपेट में ले लिया।
Also Read: दिल्ली धमाके के बाद अब लखनऊ पर भी खतरे के बादल!
हरियाणा से बरामद विस्फोटक बेहद संवेदनशील
संयुक्त सचिव लोखंडे ने स्पष्ट किया कि हरियाणा के फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटक अत्यंत अस्थिर और उच्च जोखिम वाले थे, जिसके चलते जांच दल विशेष सावधानी के साथ सैंपल इकट्ठा कर रहा था। बावजूद इसके, प्रक्रिया के दौरान अचानक हुए धमाके में कई कर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
जांच जारी
घटना के बाद घायलों को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया और उनकी चिकित्सा जारी है। गृह मंत्रालय ने आश्वस्त किया कि विस्फोट के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच चल रही है। सरकार ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में प्रशासन उनके साथ मजबूती से खड़ा है।

















































