शामली: कांवड़ यात्रा में लगाई गई ड्यूटी प्वाइंटों से नदारद महिला इंस्पेक्टर सहित 5 पुलिसकर्मी, SSP ने की बड़ी कार्रवाई

सावन के पहले सोमवार के चलते प्रदेश भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इसी क्रम में पुलिस अफसर कानून व्यवस्था की जांच को फील्ड पर उतरे हुए थे. अफसरों ने पहले ही ये क्लीयर कर दिया था कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को माफ नहीं किया जाएगा. बावजूद इसके शामली जिले में एसएसपी के निरीक्षण में एक महिला इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मी गैरहाजिर मिले. जिसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए थाने की जीडी में सभी के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज कराई है.

पुलिस अफसरों ने कसी कमर

जानकारी के मुताबिक, कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सतर्कता बरत रहे हैं. कोरोना काल के बाद हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों की संख्या अधिक बताई जा रही है. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन की तैयारियां जोरों पर चल रही है. इसके लिए पुलिस अफसरों ने भी पूरी तरह कमर कसी हुई है.

एसएसपी अभिषेक ने रविवार शाम कैराना नगर में पहुंचकर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया तथा ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों के ड्यूटी चेक की थी. वहीं, सोमवार सुबह भी एसएसपी ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया. एसएसपी के निरीक्षण के दौरान कांवड़ ड्यूटी से चार पुलिसकर्मी गैरहाजिर मिले.

एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई

इतना ही नहीं जब एसएसपी कोतवाली में मौजूद महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पहुंचे तो वहां पर तैनात महिला इंस्पेक्टर मंजू सिंह भी गैरहाजिर मिलीं. जिसके बाद एसएसपी ने थाने की जीडी में सभी के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज कराई है. इसके साथ ही एसएसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों को भी ये क्लीयर कर दिया है कि वो ड्यूटी के मामले में किसी तरह की लापरवाही नहीं बख्शेंगें.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )