आगरा: पुलिसकर्मियों को SSP ने दी हिदायत, बोले- सुधार लो आदतें, अगर पकड़े गए तो…

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के नवागत एसएसपी जोगेंद्र सिंह ने पुलिसकर्मियों को उनकी आदतें बदलने के लिए अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि ऑफिस, थाना और गश्त की ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर फालतू बातें, फेसबुक और व्हाट्सएप पर चैटिंग, गेम खेलने की आदत, अब पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को बदलनी होगी.


Also Read: लखनऊ: ‘कलानिधि के पुलिसवालों’ की ‘कलाकारी’, छात्रा का सरेआम दुपट्टा खींचने वाले को जेल के बजाय दे दी बेल


बता दें जिले में पहली अपराध समीक्षा बैठक करते हुए एसएसपी जोगेंद्र सिंह ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के ड्यूटी के दौरान मोबाइल का प्रयोग करने पर रोक लगा दी है. बैठक में अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए. इसमें सभी सीओ, थाना प्रभारी मौजूद रहे.


Also Read: यूपी: पत्रकार पर पेशाब और पिटाई मामले में मानवाधिकार आयोग ने DGP को थमाया नोटिस


एसएसपी ने कहा है कि सिर्फ ड्यूटी और उससे संबंधित जानकारी के आदान-प्रदान के लिए ही मोबाइल प्रयोग कर सकेंगे. इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान अगर कोई कर्मचारी और अधिकारी मोबाइल पर सोशल मीडिया का प्रयोग करते रहेंगे तो अपराधियों पर कैसे नजर रखेंगे. मोबाइल के इस्तेमाल से उनका ध्यान भंग होगा, जिसका फायदा अपराधियों को मिलेगा.


Also Read: इटावा: सपाई टोपी लगाकर DM के पास पहुंचा सिपाही, बोला- ‘योगी सरकार और मुझे दोनों को बर्खास्त करो’


एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि टॉप 10 अपराधी और महिला संबंधी अपराधों में जेल से छूटे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. टॉप-10 महिला अपराध से संबंधित अपराधियों की फोटो थानों के बोर्ड पर लगाई जाए.


आगरा के à¤à¤¸à¤à¤¸à¤ªà¥€ जोगेंदà¥à¤° कà¥à¤®à¤¾à¤°

Also Read: मुरादाबाद: हेड कांस्टेबल के बेटे ने सिपाही की बेटी से की छेड़खानी, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी


एसएसपी ने कहा कि चौराहों पर यातायात व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए. क्योंकि उनकी जरा सी अनदेखी से जाम लग सकता है और कोई हादसा हो सकता है. अगर किसी तरह की सूचना का आदान प्रदान करना है तो उसके लिए वायरलेस सेट का इस्तेमाल करें. कोई पुलिसकर्मी ऐसा नहीं करता है तो उस पर त्वरित कार्रवाई भी हो सकेगी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )