यूपी के इटावा (Etawah) जिले में जब से आईपीएस आकाश तोमर (Akash Tomar) ने एसएसपी के तौर पर पदभार ग्रहण किया है, तब से जिले में अपराध का ग्राफ काफी हद तक गिरा है. इसके साथ ही अब एसएसपी के निर्देशन में लगातार तीसरे महीने जिले की पुलिस जन समस्या के निस्तारण में अव्वल आई है. ये रैंक पुलिस टीम ने प्रदेश स्तर पर सभी जिलों को हरा कर हासिल की है. इसके लिए एसएसपी ने आईजीआरएस कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया है.
लगातार तीसरी बार अव्वल आई इटावा पुलिस
जानकारी के मुताबिक, IGRS पोर्टल के माध्यम से जनता के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण का कार्य एसएसपी आकाश तोमर के कुशल निर्देशन में इटावा पुलिस ने किया है. जन शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश स्तर पर होने वाली रैंकिंग में इटावा पुलिस को जनवरी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. इसके बाद फरवरी में भी इटावा पुलिस ने ही ये दर्जा हासिल किया और अब मार्च में भी. एसएसपी ने लगातार तीसरी बार अव्वल दर्जा आने पर पुलिस टीम को बधाई दी है.
पुलिस टीम को किया सम्मानित
इस सफलता के बाद एसएसपी आकाश तोमर ने आईजीआरएस कार्यालय में तैनात निरीक्षक गज्जूराम वर्मा, का. सतेन्द्र कुमार तथा का. सतीश कुमार को उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है. इसके साथ ही एसएसपी ने उन्हें भविष्य में भी जनता के शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है.
Input- Vivek Dubey
Also read: यूपी: अब मनचलों की खैर नहीं, पुलिस विभाग का हिस्सा बनीं 149 महिला सिपाही
Also Read: मुरादाबाद: SP ने ADG को लिखा पत्र, कहा- पुलिसकर्मियों को मिलनी चाहिए गृह जनपद में तैनाती
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )