बहुत ही कम ऐसा होता है, जब कोई जूनियर कर्मचारी मुसीबत में हो, और उसकी मदद को उसका सीनियर अफसर ही आगे आए। पर सहारनपुर में ऐसा ही मामला देखने को मिला। दरअसल, कुछ साल पहले हादसे में घायल सिपाही की मदद को अब एसएसपी आकाश तोमर ने हाथ बढ़ाए हैं। एसएसपी ने सिपाही की मदद के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है और सहारनपुर पुलिस की ओर से भी उसे आर्थिक रूप से योगदान दे रहे हैं।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, एसएसपी सहारनपुर के पद पर आने के बाद आईपीएस आकाश तोमर को पता चला कि 2018 में पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी तिमिली कुमार का का वीवीआईपी ड्यूटी के लिए वाराणसी जाते समय रास्ते में एक्सीडेंट हो गया था। उसके बाद से लगातार उनका इलाज चल रहा है। एक्सीडेंट होने के कारण सोचने समझने, बोलने, चलने की शक्ति खत्म हो गई है, जिसके चलते परिवार बहुत खराब हालत से गुजर रहा है।
एसएसपी ने दिए दस हजार
बीमारी के चलते आज तक सिपाही अपनी ड्यूटी पर वापसी नहीं कर सका। अब बीमार आरक्षी की मदद के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर आगे आए हैं। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि बात सामने आते ही मैंने आरक्षी के खाते दस हजार रूपये ट्रांसफर किये। जबकि विभागीयकर्मी और अधिकारीयों ने अपने एक एक दिन का वेतन दिया है। वहीं विभाग को भी सिपाही की मदद के लिए पत्र भेजा गया है।