सपाइयों के गढ़ में CM योगी, औरैया को मेडिकल कॉलेज तो इटावा को देंगे सेंट्रल जेल का तोहफा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) औरैया (Auraiya) जिले के ककोर मुख्यालय के तिरंगा मैदान पहुंच गए हैं। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के गढ़ में सीएम योगी दीपावली के शुभकामना संदेश के साथ कई विकास योजनाओं का तोहफा देंगे। मुख्यमंत्री के आगमन पर पंडाल में मौजूद बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। यहां सीएम योगी ने प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का मॉडल देखा और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने उन्हें पूरी जानकारी दी।

यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार अभियान शुरू होने से पहले ही सीएम योगी हर जिले का दौरा कर रहे हैं। दीपावाली पर गोरखपुर में प्रवास के दौरान भी शुक्रवार को आजमगढ़ का दौरा करने के बाद शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ औरैया जिले में तिरंगा मैदान पहुंचकर लोगों दीपावली के शुभकामना संदेश के साथ कई विकास योजनाओं का तोहफा देंगे।

Also Read: योगी सरकार आज स्कूली छात्रों के अभिभावकों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेगी 1100-1100 रुपए, जानें पूरी योजना

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तिरंगा मैदान में सजे पंडाल में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग चुका है, वहीं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए हैं। सीएम यहां पर राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के साथ ही 12 विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

सीएम योगी मेडिकल कॉलेज और अन्य योजना की सौगात देने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट मुख्यालय के पास एक हेलीपैड का निर्माण कराया है। वहीं, तिरंगा स्टेडियम में वाटरप्रफ पंडाल बनाया गया है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार सहित पूरा अमला कार्यक्रम स्थल पर मौजूद है। सीएम योगी आदित्यनाथ जिले में 280 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास करेंगे।

Also Read: दिवाली पर CM योगी ने दिया तोहफा, होली तक बढ़ाई गई फ्री राशन योजना, गेहूं-चावल के साथ तेल और दाल भी देगी सरकार

जानकारी के अनुसार, मेडिकल कालेज में प्रशासनिक, एकेडमिक ब्लाक, 500 बेड का चिकित्सालय, शैक्षणिक सत्र 2022-23 से एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश के अलावा लाइब्रेरी, मल्टीपरपज हाल एवं जिम, 460 बेड क्षमता का छात्रावास, आवासीय भवन के अलावा प्ले ग्राउंड का निर्माण शामिल है। इसके अलावा मुख्यमंत्री 109 करोड़ रुपये की लागत वाली 12 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

मुख्यालय के तिरंगा मैदान में हैलीपेड बनाया गया है, जहां सीएम का हेलीकाप्टर उतरेगा। करीब एक घंटे रुकने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे इटावा के लिए उड़ान भरेंगे। डीएम सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सीएम कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Also Read: CM योगी का ऐलान- काशी में दोबारा स्थापित की जाएगी देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति, 100 पहले हो गई थी चोरी

इटावा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा नुमाइश पंडाल में की जा रही है। यहां केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के करीब 30 हजार लाभार्थी भी बुलाए गए हैं। मुख्यमंत्री इटावा में मुलायम सिंह यादव के कभी ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल सेंट्रल जेल का उद्घाटन करेंगे। सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया के मुताबिक मुख्यमंत्री सबसे पहले महोला में नवनिर्मित जिला कारागार का उद्घाटन करेंगे उसके बाद नुमाइश पंडाल में आयोजित जनसभा में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक का वितरण करेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )