उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एसएसपी अमित पाठक शुक्रवार को साइकिल लेकर दौरे पर निकले. इस दौरान उन्होंने सदर, प्रतापपुरा, बालूगंज, ताजगंज, तोरा चौकी, कलाल खेरिया का दौरा किया. सफाई कर्मियों से बात करते हुए उन्हें कूड़ा नहीं जलाने की बात समझाई. वहीं, कुछ स्थानों पर कूड़ा जलता भी मिला. जिसके बाद वहां नगर निगम की टीम के साथ कार्रवाई कराई. पानी के पाउच से लदी एक गाड़ी भी उन्होंने पकड़वाकर बंद कराई. ये एसएसपी कभी थानों का दौरा करने के लिए साइकिल दौड़ाते हैं तो कभी नगर निगम की टीम के साथ जलते कूड़े पर कार्रवाई करने के लिए निकलते हैं. एसएसपी ने शहर में सफाई कर्मचारी और आम जनता से अपील की है कि वे कूड़ा ना जलाएं. वहीं ऐसा करने पर जुर्माना राशि का भी ऐलान किया है.
सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देशों के बावजूद शहर में जगह-जगह कूड़ा जलाए जाने की घटनाएं सामने आ रही थीं. नगर निगम इन पर अंकुश लगाने में नाकाम दिखा. बीते दिनों जब सूरसदन प्रेक्षागृह में नगर निगम और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों संग बैठक हुई तो एसएसपी ने सख्त निर्देश दिए और कहा कि ‘पहले जागरूक करेंगे, फिर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. 5 से 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा’.
Also Read: काफी समय तक खड़े होकर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की फट सकती हैं पैर की नसें
एसएसपी अमित पाठक ने बताया- ‘आज दोपहर में 5 थाना क्षेत्रों का निरीक्षण किया था. जिनमें से कई स्थानों पर कूड़ा जलता पाया गया. 6 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, एक स्थान पर ये पता नहीं लगा कि कूड़ा किसने जलाया था, उसकी पड़ताल कराई जाएगी. छावनी बोर्ड और नगर पंचायतों के साथ बैठक कर सभी को कूड़ा नहीं जलाने के लिए निर्देशित किया जाएगा’.
एसएसपी अमित पाठक की इस मुहिम का असर अभी कुछ जगहों पर नहीं दिख रहा है. लोगों में जागरूकता की कमी साफ देखी जा सकती है कि दिन निकलते ही कूड़े के ढेर में आग लगा दी जाती है. इसका जहरीला काला धुंआ आसपास फैल जाता है. फिलहाल आईपीएस अफसर की ये पहल चर्चाओं में है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )