मुरादाबाद: भ्रष्टाचार के खिलाफ SSP की बड़ी कार्रवाई, अवैध कटान पर SO समेत 14 पुलिसकर्मी निलम्बित

अफसरों की लाख कोशिश के बाद भी पुलिसकर्मियों की हरकतें सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी का नतीजा है कि मुरादाबाद (Moradabad) में पशु तस्करी में संलिप्तता के आरोप में गलशहीद थाना प्रभारी समेत थाने के 14 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. यह फैसला जिले के एसएसपी अमित पाठक ने लिया है. दरअसल, हाल ही में पुलिस ने भारी मात्रा में नगदी समेत कटे और बिना कटे जानवर बरामद किये थे. जिसके बाद से पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे थे.


ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद (Moradabad) जिले के असालतपुरा स्थित बड़ा अहाता में 23 अक्टूबर की आधी रात को आईपीएस आदित्य लान्हे के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू किया था. जिसमे सिविल लाइन और मझोला थाने की पुलिस ने बराबर आईपीएस का साथ दिया था. इस छापेमारी में बड़ा अहाता से 117 जिंदा और 35 मृत पशु बरामद हुए. वहां से साढ़े दस लाख की नकदी बरामद हुई.


Also Read: यूपी: शादी के तुरंत बाद वर्दी पहन पासिंग आउट परेड में पहुंचा नया नवेला जोड़ा, CM ने किया SI पति को सम्मानित तो भावुक हुईं दारोगा पत्नी


इसी दौरान पुलिस ने मौके से 39 लोगों को भी गिरफ्तार किया था. वहीँ पूछताछ के बाद गलशहीद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे. क्योंकि यह स्लाटर हाउस महानगर के बीचों-बीच चल रहा था. जिसके बाद से एसएसपी अमित पाठक ने जाँच बैठा दी थी. मामले की जाँच एसपी ट्रैफिक सतीश चन्द्र कर रहे थे. इस जाँच में कई पुलिसकर्मियों की मिलीभगत सामने आई. तथ्यों के साथ आरोपी पुलिसकर्मियों के नाम एसएसपी को बताये गये.


Also Read : मासूम के लिए मसीहा बनी UP Police, सिपाहियों ने बचाई नवजात बच्ची की जान


ये हुए निलम्बित

सभी सबूत मिल जाने के बाद मुरादाबाद (Moradabad) एसएसपी ने थाना प्रभारी गलशहीद दिनेश चंद्र शर्मा, चौकी प्रभारी असालतपुरा सुनील कुमार, एसआइ प्रमोद कुमार शर्मा, एसआइ सोनू कुमार, एसआइ अजीत कुमार के अलावा मुख्य आरक्षी विकास कुमार यादव, आरक्षी नौशाद खान, मुहम्मद अनवर, कपिल कुमार, सोमपाल, मनीत प्रताप, अंकित चौहान, दुष्यंत सिंह व आरक्षी चालक सचिन कुमार को निलंबित कर दिया। इसके अलावा घटना के वक्त गलशहीद थाने में तैनात और इस वक्त सम्भल पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी सत्यवीर सिंह की मिलीभगत भी सामने आई, जिसके बाद सम्भल एसपी को इसके निलम्बन के लिए लेटर लिखा गया है.


Also Read: कौशाम्बी: युवक की दारोगा को धमकी- कभी आओ वर्दी उतार कर, मेरे बाप को देखकर छूट जाएगा पसीना


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )