झांसी: सिपाही के बेटे को SSP ने बनाया एक दिन का पुलिस कप्तान, लोग कर रहे सराहना

उत्तर प्रदेश के पुलिस अफसरों को हमेशा से ही सख्त मिजाज का माना जाता है, पर ऐसा नहीं है. असल में पुलिस अफसर बेहद ही खुशमिजाज और साफ़ दिल के होते हैं. इसी का उदाहरण झांसी में देखने को मिला, जहाँ एक बच्चे की जिद पर एसएसपी शिवहरि मीणा ने उसे एक दिन का कप्तान बना दिया. बच्चा एक सिपाही का बेटा है जोकि अपनी मां के साथ शिकायत लेकर एसएसपी दफ्तर आया था. बच्चे की जिद पर एसएसपी ने उसे अपनी कुर्सी दे दी जबकि खुद पड़ोस में दूसरी कुर्सी डाल कर बैठ गए. मामला सामने आने के बाद हर कोई एसएसपी की सराहना कर रहा है.


ये है मामला


जानकारी के मुताबिक, झांसी के गरौठा थाने में तैनात सिपाही रविंद्र यादव की शादी 2011 में हुई थी. उनका एक बेटा सूर्यांश हैं. बेटे के साथ पति के उत्पीड़न की शिकायत करने सिपाही की पत्नी पूर्णिमा एसएसपी शिवहरी मीणा से मिलने गई थी. जैसे ही एसएसपी दफ्तर में आये उनके साथ ही सूर्यांश भी उनके कमरे में आकर उन्हीं की कुर्सी पर बैठ गया. ये देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और बच्चे की मां ने उसे वहां से हटने को कहा लेकिन बच्चा वहीँ बैठने की जिद पर अड़ा रहा.


बस फिर क्या था जिसके बाद एसएसपी ने अपनी कुर्सी छोड़ कर उसे बैठाया और कहा कि आज तुम 1 दिन के एसएसपी हो. एसएसपी ने फिर अपने लिए दूसरी कुर्सी मंगाई और वहीँ बगल में बैठ गए. जिसके बाद उन्होंने बच्चे की मां की शिकायत सुनी. महिला ने बताया कि उसके पति की तैनाती झांसी में ही है. शादी के कुछ दिन बाद पति उसे प्रताड़ित करने लगा. इन सब बातों से तंग आकर महिला पति के खिलाफ शिकायत करने महिला थाना पहुंची. लेकिन यहां उसकी सुनवाई नहीं हुई, बल्कि उल्टा उसे ही थाने में बैठा लिया गया. किसी तरह वहां से निकल कर महिला अपने बेटे के साथ एसएसपी के पास शिकायत करने पहुंची थी.


कराई जायेगी कॉउंसलिंग

वहीं, इस मामले को लेकर एसएसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच में झगड़ा हुआ है. पति को बुलाया गया है. हमने युवती से बात की और पूछा कि वह क्या चाहती है. युवती ने कहा कि उसके पति को बुलाकर समझा दिया जाए. उन्होंने बताया कि फिलहाल महिला को पुलिस लाइन में ठहरा दिया गया है. पति-पत्नी को बैठाकर समझौता कराया जाएगा. समझौता नहीं हुआ, तो उनकी काउंसलिंग की जाएगी. इसके बाद भी अगर मामला नहीं सुलझा तो जो भी विधिक प्रक्रिया है, उसको संपन्न करवाया जाएगा.


Also Read: UP: दुर्घटना का शिकार हुए सिपाही को देख CM योगी ने रूकवाई गाड़ी, अपने काफिले की एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल


Also read: UP Police को बदनाम करने की हो रही साजिश!, CM योगी बोले- करो कठोर कार्रवाई


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )