मस्जिद का इमाम हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए देता है रुपए’, बागपत में साजिद ने धर्मांतरण-निकाह की साजिश रचने वाले मुदस्सिर को किया बेनक़ाब

उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) जिले के बड़ौत में मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने स्थानीय इमाम (Imam) पर मुस्लिम युवकों का हिंदु लड़कियों से निकाह (Niqah) कराकर उनके धर्म परिवर्तन (Conversion) की साजिश का बड़ा खुलासा किया है। बड़ौत के हिलवाड़ी गांव निवासी साजिद (Sajid) ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 26 अगस्त 2021 को इमाम मुदस्सिर मेरी मस्जिद के पास स्थित परचून की दुकान पर आया और उससे कहा कि दुकान पर मुस्लिम लड़के आते-जाते होंगे। उनमें से उन मुस्लिम लड़कों के बारे में बताओ, जिनका हिंदू लड़कियों से प्रेम-प्रसंग चल रहा हो, ऐसे लड़कों को मेरे पास भेज दो, वह उन्हें पैसे देगा और उनका निकाह करवाकर युवती का धर्मांतरण भी करा देगा।


साजिद ने पुलिस को बताया कि उसने इमाम मुदस्सिर को ऐसा करने से मना कर दिया तो इमाम ने दबंग लड़कों के साथ होने की बात करते हुए उसे अंजाम भुगतने और देख लेने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि साजिद इस मामले में गंभीरत से कार्रवाई कराना चाहता था, इसलिए उसने स्थानीय थाने या बड़ौत पुलिस की जगह सीधा एसपी ऑफिस में शिकायत की। साजिद ने सोमवार को एसपी ऑफिस में पूरे मामले की लिखित में शिकायत की थी।


Also Read: ‘मुस्लिम समुदाय के लड़के करते थे गलत काम, पापा.. रुस्तम अली से बदला जरूर लेना’, छेड़छाड़ से तंग आकर 15 साल की बच्ची ने की आत्महत्या


अपनी शिकायत में साजिद ने बताया कि इमाम मुदस्सिर मुस्लिम लड़कों को बहकाता है और उन्हें पैसों का लालच देकर हिंदू युवतियों व किशोरियों को अपने प्रेमजाल में फंसाने और फिर दबाव बनाकर निकाह कराकर धर्म परिवर्तन करवाता है। इस मामले में एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि साजिद की शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच सीओ क्राइम हरीश भदौरिया से कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में सीओ क्राइम ने तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू भी कर दी है।


बता दें कि सोमवार की देर शाम साजिदा का पुलिस को दिया गया शिकायती पत्र और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उधर, साजिद की मां शबीना ने बताया कि उसका बेटा सीधा है और वह गांव में ही परचून की दुकान चलाता है। उसके बेटे से एक दूसरे व्यक्ति ने शिकायत कराई है। लेकिन पुलिस ने उसके बेटे को ही हिरासत में ले लिया है। जबकि मेरे बेटे का इससे कोई लेना देना नहीं है।


Also Read: बलिया: प्यार और मजहब नहीं किया क़बूल, तो कर डाली रितिका साहनी की बेरहमी से हत्या, मो. सैय्यद गिरफ्तार


सूत्रों ने बताया कि बागपत पुलिस ने शिकायत करने वाले साजिद और उसके सहयोगी, जिसके कहने पर उसने शिकायत की थी। उसे पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन जिस इमाम पर आरोप लगा है, पुलिस ने उससे अभी पूछताछ नहीं की। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उधर, इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए हिंदू संगठन भी सामने आए हैं। हिंदू जागरण मंच के युवा जिलाध्यक्ष नितिन जैन व बजरंग दल के जिला संयोजक अमित तितरौदा ने बताया कि साजिश के तहत हिदू युवतियों का मतांतरण सहन नहीं किया जाएगा। इस मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )