Home Sports IND vs AUS: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तनी...

IND vs AUS: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तनी करेंगे स्टीव स्मिथ, इन खिलाड़ियों की भी टीम में वापसी

Steve Smith Australia

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की कप्तानी करेंगे, जबकि पैट कमिंस ने अपनी मां के निधन के कारण घर में रहने का ही फैसला किया है।

कमिंस दिल्ली में दूसरे टेस्ट के बाद अपनी मां मारिया के पास रहने के लिए भारत दौरा छोड़कर स्वदेश रवाना हो गए थे। कमिंस की मां का पिछले सप्ताह ब्रैस्ट कैंसर के कारण निधन हो गया था जबकि अहमदाबाद में आखिरी टेस्ट खेला जा रहा था। कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ ने आखिरी दो टेस्टों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था।

Also Read: IND vs AUS Fourth Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार चौथी बार दी मात, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा

प्रमुख कोच एंडरयू मैकडोनाल्ड के हवाले से क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू ने कहा कि पैट वापिस नहीं आ रहे हैं। वह उन चीजों की देखभाल कर रहे हैं जो घर पर हुई हैं। हमारी संवेदनाएं पैट और उनके परिवार के साथ हैं जो एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

कमिंस की 15 सदस्यीय टीम में किसी ने जगह नहीं ली है, लेकिन झाय रिचर्डसन के हैमस्ट्रिंग चोट के कारण भारत दौरे से बाहर हो जाने से नाथन एलिस को हाल ही में वापस बुलाया गया था। मैकडोनाल्ड ने यह भी पुष्टि की कि डेविड वार्नर आखिरी दो टेस्ट कोहनी की चोट के कारण चूकने के बाद टीम में लौटेंगे।

Also Read: IND vs AUS: शुभमन गिल ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा शानदार शतक, कीर्तिमानों की लगा दी झड़ी

वहीं, एश्टन एगर भी टीम में लौटेंगे जबकि टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें वापस स्वदेश भेज दिया गया था। वनडे सीरीज में आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की भी वापसी होगी जो पिछले नवम्बर में पैर में चोट खा बैठे थे। वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange