उत्तर प्रदेश के मथुरा से आरएसएस दफ्तर (Mathura RSS Office) पर हमले का मामला सामने आ रहा है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम 40-50 लोगों की भीड़ ने कार्यालय को घेरकर उसपर पथराव किया. जिससे 2 स्वयंसेवक घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बीते दिन एक युवक चोरी करते आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था जिसके चलते उसने अपने संप्रदाय के लोगों की भीड़ जुटाकर दफ्तर पर धावा बोल दिया. पुलिस ने इस मामले में सलमान सहित 40-50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, वहीं चांद बाबू उर्फ एके खान, भाई बबलू औऱ पिता मुख्तियार खान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक थाना गोविंद नगर के मसानी पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित RSS कार्यालय में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके कारण निर्माण सामग्री बाहर सड़क पर पड़ी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से सामान चोरी हो रहा था, वहीं सोमवार सुबह करीब 10 बजे चांद बाबू को निर्माण सामग्री चुराते कार्यकर्ताओं ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने कुछ देर बाद आरोपी चांद बाबू को छोड़ दिया.
मंगलवार को चांदबाबू अपने भाई पिता और अपने समुदाय की भीड़ जुटाकर करीब 4 दर्जन लोगों के साथ आया, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं, औऱ आकर संघ कार्यालय पर हमला बोल दिया. हमलावरों द्वारा कार्यालय स्थान को चारो तरफ से घेर लिया गया औऱ लगातार पत्थरबाजी की गई. इस दौरान वहां मौजूद संघ कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की गई, जिससे दो कार्यकर्ता पवन औऱ सोनू चोटिल हो गए.
कार्यालय पर हमले की जानकारी मिलते ही RSS, भाजपा और अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी करने में जुट गई. SP सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि इस संबंध में थाना गोविंदनगर में FIR पंजीकृत कर लिया गया है और 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी. फिलहाल लापरवाही बरतने पर मसानी चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल शिशुपाल सिंह और कांस्टेबल मयंक कुमार को चोरी के आरोपी को छोड़े जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि नामजद आरोपितों में चांद बाबू उर्फ एके खान, भाई बबलू और पिता मुख्यितार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )