Holi Alert in UP: होली के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि होली के दौरान कोई नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता जिन स्थानों पर पूर्व में विवाद हो चुका है, वहां वरिष्ठ अधिकारी स्वयं निरीक्षण करें और स्थिति पर नजर रखें।
पुलिस बल और अग्निशमन तैनाती होलिका दहन के समय पर्याप्त पुलिस बल के साथ अग्निशमन वाहन भी तैनात किए जाएं।अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई संभावित उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कदम उठाए जाएं।मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा संवेदनशील क्षेत्रों, जुलूस मार्गों, जंक्शन प्वाइंट्स और कम्युनल हॉटस्पॉट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।
Also Read – उत्तर प्रदेश में जमीनों के सर्किल रेट का पुनरीक्षण जल्द, यूपी सरकार ने दिए निर्देश
सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाए।क्विक रिस्पांस टीमें तैयार रहें दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस क्विक रिस्पांस टीमें हर समय अलर्ट मोड में रहें।
अवैध शराब पर सख्ती जहरीली शराब से किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आबकारी विभाग और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर छापेमारी और आकस्मिक चेकिंग की जाए।अस्पतालों को अलर्ट पर रखा जाए: किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों को तैयार रखा जाए और चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहें।
डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लिया जाए और तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने खुफिया विभाग को भी पूरी तरह सतर्क रहने का आदेश दिया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को समय रहते रोका जा सके।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं