फर्रुखाबाद : परीक्षा परिणाम से असंतोष व्यक्त कर छात्रों ने जताया विरोध, कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन की उठाई मांग

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से सम्बध्द विद्या मंदिर डिग्री कॉलेज कायमगंज फर्रुखाबाद में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र -छात्राओं ने विश्वविद्यालय कुलपति के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि उनका परीक्षा परिणाम 24 अगस्त 2022 को आया है। इस संबंध में छात्रों ने कहा है कि बे इस परीक्षा परिणाम से बिल्कुल संतुष्ट नहीं है। उनकी मांग है कि उनकी परीक्षा कॉपियों की जांच दोबारा कराई जानी चाहिए।

कई बार किया गया अनुरोध

ज्ञापन में छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में अपने विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर तेजपाल सिंह से कई बार अनुरोध किया। किंतु हर बार उनके निवेदन को अनसुना करते हुए आजकल पर डाला जा रहा है। इसलिए उन्हें विद्यालय स्तर से किसी भी तरह की सहायता मिलने की उम्मीद नहीं रही है। छात्र-छात्राओं का मानना है कि उनकी कॉपियां गलत ढंग से जांच की गई हैं। इसलिए उन्हें पुनः चेक कराया जाए। जिससे कि हम छात्र छात्राओं का भविष्य खराब होने से बच सके।

अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर छात्र – छात्राएं

ज्ञापन के माध्यम से सभी युवा छात्र – छात्राओं ने स्पष्ट कहा है कि यदि उनकी बात नहीं मानी गई, तो वे सभी तहसील परिसर में ही अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर होंगे और इसके लिए पूरी तरह शासन तथा प्रशासन ही जिम्मेदार होगा। ज्ञापन अवसर पर अपर्णा, कीर्ति, वरुण पाल, अमनशाक्य, अंकित, ऋषभ, मानवी, कालका, शिवानी, शवानाज, कीर्ति शर्मा, अंजली दीक्षित, वंदना शाक्य, शिवानी शाक्य आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इनपुट : अभिषेक गुप्ता

Also Read : बदांयू : SSP दफ्तर में महिला सिपाही ने किया आत्मदाह का प्रयास, अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )