उत्तर प्रदेश पुलिस को अब सुरक्षा की जरूरत पड़ रही है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि आए दिन पुलिसकर्मी मारपीट का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में सामने आया है। यहां गांधीनगर मोहल्ले में एक ही परिवार के छह लोगों ने सोमवार की रात घर में घुसकर दारोगा को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान विरोध करने पर उनकी पत्नी और बेटी को भी दबंगों ने नहीं बख्शा।
दारोगा की पत्नी और बेटी से बदसलूकी
मिली जानकारी के मुताबिक, जब आरोपी दारोगा से मारपीट कर रहे थे तभी उनकी पत्नी और बेटी ने इसका विरोध किया था लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। बताया जा रहा है कि इस मामले में दारोगा की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों पर बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
सूत्रों का कहना है कि उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह पुलिस कंट्रोल रूम मे तैनात हैं। उनकी पत्नी मधुबाला सिंह की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक, सोमवार की रात साढ़े आठ बजे मोहल्ले के ही एक परिवार के कई लोग लाठी-डंडा लेकर उनके घर में घुस गए। इस दौरान उन लोगों ने भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं। जब इसका विरोध उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह ने किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें बुरी तरह पीटा।
जान से मारने के इरादे से घुसे थे हमलावर
इस दौरान बीच-बचाव करने पहूंची बेटी श्रेया सिंह और दारोगा की पत्नी के साथ न सिर्फ बदसलूकी की गई बल्कि उन्हें भी मारा-पीटा गया है। वहीं, चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जब दारोगा के घर पहुंचे तो हमलावर वहां से भाग खड़े हुए। दारोगा का आरोप है कि हमलावर जान से मारने की नीयत से घर में घुसे थे।
Also Read : यूपी: खाकी पर संगीन आरोप, महिला बोली- दरोगा और सीओ ने पूरी रात महिला बारी-बारी से ढाए सितम
वही, एसओ सदर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर गांधी नगर के मुरली, रोहित कुमार उर्फ कृष्णा, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार, सिद्धार्थ कुमार और एक अज्ञात पर बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )