बदायूं : चेकिंग के दौरान दारोगा देने लगा भद्दी-भद्दी गालियां, जब युवक ने किया विरोध तो साहब ने सिर पर डंडा मार कर किया लहूलुहान

जहां एक तरफ डीजीपी ओपी सिंह और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ इस कोशिश में लगे हैं कि पुलिसकर्मियों की छवि जनता के बीच सुधर जाए तो वहीं दूसरी तरफ चंद पुलिसकर्मी ही उनकी मेहनत पर पलीता लगाने में लगे हैं. अब ताजा मामला बदायूं (badayun) जिले का है, जहां एक दारोगा ने युवक के सिर पर सिर्फ इसलिए डंडा मार दिया क्योंकि युवक ने दारोगा को गाली न देने की निवेदन किया.


पुलिस ने चला रखा था चेकिंग अभियान

जानकारी के मुताबिक, बदायूं में आजकल पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा है. जिसके अंतर्गत गाड़ियां रोक-रोक कर कागजों की तलाशी ली जा रही है. इसी दौरान एक युवक तेजपाल अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था. तभी दारोगा ने गाली देते हुए रोका तो तेजपाल ने दारोगा को गाली न देने की बात कही.


इस पर दारोगा भड़क गए और गर्मी उन्होंने युवक से सिर में डंडा मार दिया, जिसकी वजह से युवक से सिर से खून बहने लगा. इसी बीच वहां मौजूद जनता ने मोबाइल निकाल कर वीडियो बना लिया और दारोगा की इस हरकत का भी जमकर विरोध किया.


हाथ जोड़ कर दारोगा ने मांगी माफ़ी

सोशल मीडिया पर वायरल बदायूं की (badayun) इस वीडियो में लोगों ने एक सिपाही और दारोगा को घेर रखा है. वीडियो में जनता दारोगा से सिर्फ एक ही सवाल पूछ रही है कि कैसे आपने किसी पर डंडा उठा दिया जबकि गलती आपकी ही थी. इस दौरान दारोगा भी हाथ जोड़ कर माफ़ी मांगते दिख रहे हैं.


Also Read : पीलीभीत: हादसे में घायल सिपाही को मिली दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत भी गम्भीर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )