गोरखपुर: मामूली विवाद में दारोगा ने विधायक के भाई को डंडों से पीटा, सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में विधायक के भाई को पीटने वाले दारोगा को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया। दरअसल, कार सवार विधायक के भाई ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी थी। जिसके बाद बढ़ते विवाद के चलते वहां मौजूद दारोगा ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। खबर संज्ञान में आने के बाद जिले के एसएसपी ने आरोपी दारोगा को तो सस्पेंड कर दिया, वहीं साथी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर में विधायक के भाई रमाशंकर सिंह की मानें तक सोमवार की दोपहर में वह अपने दोस्‍त राहुल गुप्‍ता के साथ मेडिकल कालेज की तरफ जा रहे थे। एचएन सिंह चौराहे के पास उनकी कार में पीछे से स्कूटी सवार युवक ने टक्कर मार दी जिससे बंफर टूट गया। कार से उतरकर वह स्‍कूटी सवार युवक से बात करने लगे। इसी बीच उसने फोन करके एक युवती को बुला लिया।


Also read: UP में जबरन दुकान बंद करवाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, CM योगी का आदेश


वहीं दूसरी तरफ युवती के फोन करने पर शाहपुर थाने में तैनात दारोगा रवि प्रकाश यादव व सिपाही अनिल पहुंच गए। आते ही इन लोगों ने राहुल को गाली देना शुरू कर दिया। जिसके बाद रवि प्रकाश ने थाने फोन कर दारोगा छोटेलाल व दो सिपाहियों को बुला लिया। उनके साथ दोनों को कार समेत थाने लेकर चले गए। तभी दारोगा रवि प्रकाश यादव, छोटेलाल, सिपाही अनिल व दो अन्‍य लोगों ने थाने में उन लोगों की पिटाई शुरू कर दी। वहीं रमाशंकर की मानें तो उस समय थाने में थानेदार भी मौजूद थे। लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों के इस कदम को रोका नहीं।


एसएसपी ने किया सस्पेंड

मामला जब एसएसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने दारोगा रवि प्रकाश को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही उसका सहयोग करने पहुंचे दारोगा छोटेलाल, सिपाही अनिल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ शाहपुर थानेदार के भूमिका की जांच चल रही है। एसपी सिटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )