मैनपुरी: झगड़ा सुलझाने पहुंचे दारोगा के साथ मारपीट, ग्रामीणों ने फाड़ी वर्दी

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले में झगड़े की सूचना पर पहुंचे दारोगा से ही दबंगों ने मारपीट कर दी। इस दौरान उन लोगों ने दारोगा को जमकर पीटा और उसकी वर्दी फाड़ दी। घटना को अंजाम देने के बाद स्वजन फरार हो गए। पुलिस ने विवाहिता के ससुर के खिलाफ शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई की है। हालांकि अभी एसओ ने दारोगा पर किसी भी तरह के हमले से इंकार किया है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी जिले में औंछा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति की पत्नी को कन्नौज के माधौनगर निवासी सूरज साथ ले गया था। पति की ओर से थाने में शिकायत देकर जेवर आदि ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने महिला को बरनाहल क्षेत्र से बरामद करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।


ग्रामीणों के अनुसार चार दिन पूर्व पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसे दरोगा ने अपने एक खास व्यक्ति की सुपुदर्गी में दे दिया। इधर आरोपी को मंगलवार को गांव में देख पीड़ित के परिजन आक्रोशित हो गए। उसे घेर कर पिटाई कर दी। उस से जेवर वापस मांगने लगे।


एसओ ने किया मारपीट से इंकार

खबर मिलते ही दारोगा मनोज पोनिया पहुंचे और महिला के दिव्यांग ससुर को खींच कर निजी गाड़ी में डाल लिया। दरोगा की कार्यशैली से ग्रामीण भड़क गए और उनके साथ हाथापाई कर दी। ग्रामीणों ने दारोगा की वर्दी तक फाड़ दी। प्रभारी निरीक्षक ऋषि कुमार का कहना है कि झगड़े की सूचना पर पुलिस गई थी। हाथापाई और वर्दी फाड़े जाने जैसी कोई घटना नहीं हुई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जबकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल होने की चर्चा है।


Also Read: UP के हर जिले में सामुदायिक भोजनालय खोलने का निर्देश, CM योगी ने कहा- कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोई भी भूखा नहीं रहेगा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )