फर्रुखाबाद: नशेड़ी दारोगा की करतूत, तेज रफ्तार कार से राहगीर को किया घायल, सस्पेंड

चंद पुलिसकर्मियों की हरकतों की वजह से बार बार पूरे यूपी पुलिस विभाग पर सवाल उठने लगते हैं। मामला फर्रुखाबाद जिले का है, जहां एक नशेड़ी दरोगा ने युवक को अपनी कार से जोरदार टक्कर मार दी और अपनी गाड़ी भगा ली। घायल युवक को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। सीओ सिटी ने अस्पताल जाकर युवक के हालचाल पूछा और डॉक्टर से बेहतर इलाज करने को कहा। फिलहाल परिजन अंकुर को लोहिया अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल ले गए है। वहीं एसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद जिले में नशेड़ी दरोगा की कार की टक्कर लगने से युवक अंकुर गुप्ता गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस लाइन में रहने वाले उपनिरीक्षक विजय कुमार कार द्वारा ड्यूटी करने थाना कमालगंज जा रहे थे। जब कमालगंज में मनोज अस्पताल के सामने से गुजर रहे थे तभी कार की टक्कर से कस्बा निवासी युवक अंकुर गंभीर रुप से घायल हो गया।


लोगों ने घायल युवक को कमालगंज सीएचसी पहुंचाया। घटना के बाद दरोगा ने अपनी कार भगाई। लोगों ने पीछा करके शांति गेस्टहाउस के पास दरोगा की कार को घेर लिया। इसी दौरान किसी ने पुलिस को खबर की तो थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की और दरोगा को हिरासत में ले लिया। लोगों ने बताया कि दरोगा नशे में कार चला रहे थे जिसके कारण ही युवक मौत से जूझ रहा है।


एसपी ने किया सस्पेंड

इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने नशेड़ी दरोगा को सस्पेंड कराने के लिए एसपी को घटना की जानकारी दे दी थी। पुलिस ने दरोगा का डॉक्टरी परीक्षण कराया। जिसमे शराब की पुष्टि हुई। रिपोर्ट आने के तुरंत बाद ही एसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया।


इनपुट : अभिषेक गुप्ता


Also Read: UP में ठिकाना बना रहे रोहिंग्या, मस्जिदों में देते हैं तकरीर, चुनाव में हो सकती है भागीदारी, ATS की पूछताछ में हुए बड़े खुलासे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )