यूपी को मेरठ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, जिले में एक दारोगा ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई. पुलिस की प्राथमिक जांच में पत्नी से विवाद होने के चलते दारोगा ने यह कदम उठाया है. लोगों की माने तो पारिवारिक कलह और बीमारी के कारण दरोगा काफी परेशान थे, जिसके चलते उसने मौत को गले लगा लिया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही मामले की असल वजह का खुलासा हो जाएगा.
चहलकदमी के बाद ट्रेन के सामने कूदे
जानकारी को मुताबिक, मेरठ के परतापुर थाने में तैनात क्राइम ब्रांच के दारोगा अजय ने तीन दिन की छुट्टी ली थी इसके बाद दो दिन बिना बताए ड्यूटी से गैरहाजिर रहे. प्रत्यदर्शियों की मानें तो दारोगा काफी देर से स्टेशन पर चहलकदमी कर रहा थे. जब दूर से योगा एक्सप्रेस आती दिखी तो दरोगा ने ट्रेन के आते ही दौड़ लगा दी, कोई बचा पाता उससे पहले ही ट्रेन गुजर गई. लोको पायलेट ने इमरजेंसी ब्रेक लिए तब तक हादसा हो चुका था.
लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी तो मौके से जीआरपी पहुंची. जीआरपी ने व्यक्ति की जेब से एक पर्ची निकाली, जिस पर दारोगा अजय कुमार क्राइम ब्रांच मेरठ लिखा हुआ था. जीआरपी ने सदर बाजार पुलिस से संपर्क किया. उसके बाद शव की पहचान दारोगा अजय कुमार के रूप में हो गई. दारोगा की मौत की जानकारी लगते ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी विनीत भटनागर और एएसपी केंट सूरज राय पुलिस टीम के साथ सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए.
पारिवारिक कलह से थे दुखी
खबरो की माने तो छुट्टी के दौरान ही अजय का परिवार में विवाद हुआ और वो काफी परेशान था. पुलिस का यह भी कहना है कि दारोगा लंबे समय से पारिवारिक कलह से दुखी थे. मेरठ से पहले दरोगा की पोस्टिंग सीतापुर में थी, तब भी पत्नी से झगड़ा हुआ और दारोगा सस्पेंड हो गया. दारोगा अजय कुमार मूल रूप से शामली जिले के ऊन गांव के रहने वाले थे. दारोगा का परिवार परतापुर के शताब्दी नगर में किराए के मकान में रहता है.
Also Read : UP: बुलडोजर आता देख दौड़कर थाने पहुंचा गैंगस्टर, बोला- साहब मैं हाजिर हूं, मकान मत गिराइए