यूपी के सीतापुर जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक दारोगा ने अपनी जान गंवा दी. दरअसल, आज सुबह एक अज्ञात वाहन ने पुलिस जीप को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान इसमें सवार 3 सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि, एक दारोगा की मौत हो गई. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे की खबर मिलते ही लखनऊ रेंज की आईजी पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंच गईं. दारोगा की मौत से महकमे में हड़कंप मच गया है.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सीतापुर जिले के सहजनवां इलाके के पास सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर हुआ. सुबह करीब पांच बजे अटरिया थाने में तैनात एसआई सफीक अहमद अपनी टीम आरक्षी पवन कुमार, सतेंद्र सिंह व अनुज त्रिपाठी के साथ पुलिस गाड़ी में सवार होकर गश्त कर रहे थे. जैसे ही उनकी जीप हाईवे पर टिकौली मोड़ पर पहुंची. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने पुलिस जीप में पीछे से टक्कर मार दी.
ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस जीप सड़क किनारे खाई में जा गिरी और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एसआई सफीक व सभी आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने चारों घायलों को पास के ही हिंद अस्पताल लेकर जाया गया. यहां पर दारोगा सफीक अहमद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. खबरों की मानें तो 1986 बैच के दारोगा शफीक अहमद (56) उन्नाव जनपद के मोहल्ला मोरवा के रहने वाले थे.
मौके पर पहुंचीं आईजी
इसके साथ ही सिपाही पवन कुमार और अनुज त्रिपाठी का इलाज चल रहा है. वहीं, सतेंद्र की हालत गंभीर है, जिसे ट्रामा सेंटर में भेजा गया है. हादसे के बाद घटनास्थल पर आईजी लक्ष्मी सिंह व एएसपी एनपी सिंह पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना कर उचित इलाज के निर्देश दिए