यूपी में होने वालो सड़क हादसों में किसी तरह की कोई कमी होती दिखाई नहीं दे रही है. मामला नोएडा जिले का है जहां दादरी थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत हो गई. दारोगा मोहम्मद कादिर एक जांच के लिए अपनी बाइक से मेरठ के लिए जा रहे थे. इसी दौरान हुए एक हादसे में उनकी मौत हो गई. दारोगा की मौत से उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई.
इलाज के दौरान हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त दारोगा मोहम्मद कादिर एक जांच के लिए अपनी बाइक से मेरठ के लिए जा रहे थे. इसी दौरान सुबह करीब 9:30 बजे मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सामने से बाइक टकरा गई. जिसमें दरोगा कादिर खान गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें मेरठ के सुभारती अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पुलिस अफसरों ने व्यक्त की संवेदना
कादिर खान मूल रूप से वह मेरठ के मवाना के रहने वाले थे. उनकी मौत की खबर मिलते ही गौतमबुद्ध नगर के पूरे पुलिस विभाग में मातम छाया हुआ है. उनकी सड़क हादसे में मौत के बाद पुलिस अधिकारियों ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की है.
Also Read : BT Fact Check: ‘लुलु मॉल में नमाज़ पढ़ने वाले हिन्दू थे?’, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई