श्रावस्ती: मार्ग दुर्घटना में दारोगा की मौत, दो अन्य घायल

यूपी में तेज रफ़्तार (Fast Speed) की वजह से आये दिन कोई न कोई काल का शिकार बन जाता है. ताजा मामला श्रावस्ती (Shravasti) के मल्हीपुर थाना क्षेत्र का है, जहाँ मार्ग दुर्घटना में एक कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार एक उपनिरीक्षक की मौके पर मौत हो गई. जबकि कार सवार दो अन्य युवक घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था जहां से उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


अनियंत्रित होकर टकराई कार

जानकारी के मुताबिक, भिनगा कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मनपुर चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक शम्भू नाथ उपाध्याय दो अन्य लोगों के साथ कार द्वारा नानपारा की तरफ से आ रहे थे. तकरीबन 11 से 12 बजे के आसपास वह मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बदला चौराहा गिरन्ट मार्ग पर सुजानडीह गांव के पास पहुंचे ही थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर एक घर की दीवार से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दीवार गिर गई.


Also Read: प्रयागराज: ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत, शव देख बेसुध हुए पिता


घायलों को भेजा गया अस्पताल

वहीं कार सवार उपनिरीक्षक शम्भू नाथ उपाध्याय की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार सवार दो अन्य लोग घायल हो गए. जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया जहां स्थिति गंभीर होने पर एक युवक को लखनऊ रेफर किया गया है. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


Input- Santosh Vishwakarma


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )