यूपी के फर्रुखाबाद जिले में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही दरोगा की हालत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े। सूचना पर पहुंचे बेटे ने उन्हें तत्काल लोहिया अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया। दरोगा की तैनाती मथुरा में थी। वह ड्यूटी से घर लौट रहे थे। दारोगा की मौत से उनके परिवार में हड़कंप मच गया। वहीं महकमे में भी शोक की लहर दौड़ गई।
अचानक बिगड़ी तबीयत
जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद जिले में राजेपुर थाने के गांव नगरिया जवाहर लायकपुर निवासी दरोगा हरेंद्र पाल सिंह (57) को कुछ दिनों से सीने में दर्द की शिकायत थी। बुधवार सुबह घर आने के लिए वह रेलवे स्टेशन पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी हालत बिगड़ गई।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
जिस पर वहां मौजूद जीआरपी सिपाहियों ने उन्हें बेंच पर लिटाया और उनके बेटे सौरभ सिंह को सूचना दी। दरोगा की पत्नी दीपा सिंह, पुत्री वर्षा, तमन्ना और आकांक्षा हैं। पुत्र सौरभ और सूजल का रो-रो कर बुरा हाल है। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि पुत्र अविवाहित हैं। महकमे में भी उनके साथियों ने शोक की लहर दौड़ गई
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )