कानपुर: दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर नशे में धुत जुआरी ने किया हमला, आत्मरक्षा में चली गोली से मौत, दारोगा गिरफ्तार, सिपाही लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दबिश के दौरान सेल्फ डिफेंस में गोली चलाना दारोगा को भारी पड़ गया। दरअसल, पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि गांव के पास एक दर्जन से ज्यादा लोग जुआ खेल रहे है। खबर मिलते ही पहुंची पुलिस टीम पर नशे में धुत एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। तो दारोगा ने आत्मरक्षा में गोली चला दी। ये गोली जाकर जुआरी को जा लगी। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। जिसके बाद दारोगा को जेल भेज दिया गया, वहीं साथी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके अलावा दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि भदरस गांव निवासी पूर्व बीडीसी मेंबर पप्पू बाजपेई (45) शुक्रवार देर रात गांव के बाहर माइनर के पास मुन्नी सोनकर के खेत में एक दर्जन लोगों के साथ जुआ खेल रहा था। इसी दौरान सादे कपड़े में कई लोग उसके पास पहुंचे। एक ने हाथ में पिस्टल ले रखी थी। इतने में ही पुलिस-पुलिस चिल्लाते हुए जुआ खेल रहे लोग भागने लगे। बताया जा रहा है कि पप्पू ने पिस्टल लिए युवक पर हमला कर दिया तो युवक से आत्मरक्षा में गोली चल गई। ।


गोली लगते ही पप्पू गिर गया तो दोनो युवक भाग निकले। जुआ खेलने वाले भी घर चले गए और किसी को जानकारी नहीं दी। शनिवार सुबह ग्रामीण निकले तो खेत में पप्पू का शव पड़ा देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने 0.38 बोर का खोखा बरामद किया। ऐसे कारतूस पुलिस ही इस्तेमाल करती है। जिसके बाद एक चश्मदीद गवाह ने गोली चलाने का आरोप दारोगा प्रेमवीर यादव पर लगाया।


Also read: यूपी पुलिस की नौकरी छोड़ टीचर से लेकर चपरासी तक बनने को तैयार सिपाही, 53 लोग अभी तक दे चुके इस्तीफा


ग्रामीणों ने आरोप लगाया जुए की फड़ में दारोगा प्रेमवीर यादव सादी वर्दी में सिपाही के साथ पहुंचे थे। दारोगा ने विवाद होने पर पप्पू वाजपेई को गोली मार दी थी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद वह सिपाही के साथ मौके से फरार हो गया। मामला बढ़ने पर पुलिस ने आरोपी दारोगा प्रेमवीर यादव को गिरफ्तार कर लिया और उसकी सरकारी पिस्टल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया।


SP ने बताया ये

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बृजेश श्रीवास्‍तव ने बताया कि दारोगा के साथ मौजूद सिपाही दीपांशु ने उच्च अधिकारियों को इस वारदात की जानकारी नहीं दी, जिसकी वजह से उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है। उन्‍होंने बताया कि दारोगा के अलावा इस मामले में वीरेंद्र और बक्‍का नाम के दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं दुर्गा सिंह और सोनू सिंह समेत अन्‍य अभियुक्‍तों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )