उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में गुरुवार की सुबह अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद दारोगा कुलदीप सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक दारोगा देवबंद के चौकी रणखंडी पर तैनात था। गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे अनपी ड्यूटी खत्म करने के बाद दारोगा कुलदीप सिंह देवबंद के रेलवे रोड स्थित अपने आवास पर पहुंचा। इसके बाद उसने चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किया था ऑडियो
एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया है कि कुलदीप ने आत्महत्या से पहले अपना ऑडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें वह बोल रहा है कि मेरा सपना कुछ और बनना था, पुलिस में तो बहुत काम है। उन्होंने कहा कि परिवार द्वारा जो कुछ आरोप लगाया जा रहा है उसकी भी जांच कराई जाएगी।
Also Read: मेरठ: ड्यूटी खत्म कर दारोगा ने लगाई फांसी, अधिकारियों में मचा हड़कंप
सूत्रों के मुताबिक, दारोगा के परिजनों ने थाना प्रभारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कुलदीप सिंह के बहनोई सुधीर बालियान ने आरोप लगाया कि पुलिस के एक अधिकारी द्वारा कुलदीप का उत्पीड़न किया जा रहा था। उस पर काम का दबाव बनाया जा रहा था। बार बार उसकी ड्यूटी लगाई जा रही थी। कुलदीप ने उनसे इस बारे में बताया भी था। इसी वजह से कुलदीप मानसिक दबाव में था।
उन्होंने मांग की है कि कुलदीप की मौत की जांच कराई जाए और सच्चाई परिजनों के सामने लाई जाए। मूल रूप से मुजफ्फरनगर के थाना सिखेड़ा के ग्राम जन्धेड़ी निवासी कुलदीप का परिवार काफी समय से मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित श्रद्धापुरी में रह रहा है। उसके पिता अशोक कुमार सेना से सेवानिवृत्त हैं। बड़ा भाई कंकरखेड़ा में ही मेडिकल स्टोर चलाता है। कुलदीप के दो बच्चे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )