सुल्तानपुर: फेसबुक पर दारोगा ने फोटोशॉप तस्वीरों के साथ PM-गृहमंत्री-RSS पर की अभद्र टिप्पणी, SP ने किया सस्पेंड

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करके उसे सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करते हुए शेयर करना सुल्तानपुर (Sultanpur) के एक दारोगा को भारी पड़ गया. दरअसल, दारोगा लगातार प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करता रहा है. जिसके बाद मामले पर एक्शन लेते हुए एसपी ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है.


दारोगा ने की थी पीएम पर अभद्र टिप्पणी

जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर (Sultanpur) की कादीपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक आनंद गौतम ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री, आरएसएस पर टिप्पणी कर दी. दारोगा ने अपनी टिप्पणी में प्रधानमन्त्री की कई तस्वीरों का इस्तेमाल किया है, जो फोटोशॉप की गयीं हैं. फेसबुक पर पोस्ट डालकर दारोगा ने सरकार पर जातिविशेष के लिए काम करने का आरोप लगाया था.


Also Read : मुरादाबाद: भ्रष्टाचार के खिलाफ SSP की बड़ी कार्रवाई, अवैध कटान पर SO समेत 14 पुलिसकर्मी निलम्बित


बता दें कि बीते 2017 में नौकरी मिलने के पहले और नौकरी मिलने के बाद भी उसने कई आपत्तिजनक पोस्ट डाले और भद्दे कमेंट किए.पुलिस की साइबर सेल ने दरोगा के इस आपत्तिजनक पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए एसपी हिमांशु कुमार को जानकारी दी.


Also Read: कौशाम्बी: युवक की दारोगा को धमकी- कभी आओ वर्दी उतार कर, मेरे बाप को देखकर छूट जाएगा पसीना


एसपी ने दी चेतावनी

जैसे ही ये मामला सुल्तानपुर (Sultanpur) एसपी के संज्ञान में आया उन्होंने तत्काल प्रभाव से दारोगा को सस्पेंड कर दिया. एसपी ने ये बात साफ़ कर दी है कि इस तरह की हरकत अनुशासनहीनता में आती है. जो पुलिस नियमावली के विपरीत है. इसी के चलते ये विभागीय कार्रवाई की गयी है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )