उदित राज का अल्टीमेटम, टिकट नहीं मिला तो छोड़ दूंगा BJP

नॉर्थ-वेस्‍ट दिल्‍ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के मौजूदा सांसद उचित राज ने चेताया है कि अगर पार्टी ने इस चुनाव में उन्‍हें टिकट नहीं दिया तो वह बीजेपी छोड़ देंगे. उन्‍होंने बतौर सांसद अपने क्षेत्र में अपने बेहतरीन कार्यों का हवाला देते हुए एक बार फिर यहां से मैदान में उतरने की बात कही है, भले ही उन्‍हें बीजेपी टिकट दे या नहीं. उचित राज की इस चेतावनी को दिल्‍ली में बीजेपी के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है.


उदित राज ने पार्टी को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि 10 बजे तक अगर नाम का ऐलान नहीं किया गया तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे और बतौर निर्दलीय उम्मीदवार नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से चुनावी मैदान में उतरेंगे. नामांकन की आज आखिरी तारीख है, ऐसे में बहुत कम समय बचा है.



बता दें कि बीजेपी ने रविवार को मौजूदा सांसदों पर भरोसा जताते हुए 4 नामों का ऐलान कर दिया था और दो अन्य के नामों की घोषणा सोमवार को कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद कर दी थी. पार्टी ने मौजूदा सांसदों पर भरोसा जताते हुए मनोज तिवारी, डॉ. हर्षवर्धन, रमेश बिधूड़ी, मीनाक्षी लेखी, प्रवेश वर्मा को दोबारा मौका दिया तो महेश गिरी की जगह गौतम गंभीर को चांस दिया है, लेकिन अब तक नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. उदित को उम्मीद है कि पार्टी उनको टिकट जारी कर देगी.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ बीजेपी उदित राज को मनाने की भरसक कोशिश कर रही है. वह नहीं चाहती कि पार्टी में दलित नेता का चेहरा उदित राज इसे छोड़कर जाएं. बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी उनसे इस बारे में बात कर चुके हैं. बताया जाता है कि बीजेपी के दोनों वरिष्‍ठ नेताओं ने सोमवार रात उदित राज से बात कर उन्‍हें मनाने की कोशिश की थी, पर वह टिकट की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.


Also Read: महागठबंधन ने PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से इस महिला उम्मीदवार को उतारा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )