उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जनपद के देवगांव कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर मनोज विश्वकर्मा (SI Manoj Vishwakarma) ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड (Suicide) कर लिया है। उन्हें एक लड़की की बरामदगी के सिलसिले में जिला पुलिस प्रशासन की ओर से बीते शनिवार को हरियाणा भेजा गया था। वह हरियाणा से बरामदगी के दौरान रविवार की रात नई दिल्ली के यशवंतनगर में दोस्त के घर पर ठहरे हुए थे।
वहीं, इस घटना की जानकारी होने पर एसपी अनुराग आर्य ने एक पुलिस टीम को जांच के लिए मौके पर रवाना कर दिया है। उन्होंने बताया कि देवगांव कोतवाली में तैनात दारोगा मनोज विश्वकर्मा शनिवार को लड़की बरामदगी के लिए हरियाणा गए हुए थे। इसी दौरान रात करीब एक बजे इनके दिल्ली के यशवंत नगर में रह रहे अपने मित्र मनीष कुमार के घर कमरे के अंदर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
Also Read: शामली: कोतवाली में मसाज कराते दारोगा का Video वायरल, बाद में दी सफाई
वहीं, नई दिल्ली पुलिस को इस घटना के संबंध में सभी आवश्यक जानकारी कार्रवाई के लिए दे दी गई है। आजमगढ़ पुलिस के अनुसार अगली कार्रवाई नई दिल्ली पुलिस कर रह रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है। एसएचओ देवगांव को एक टीम के साथ मौके पर रवाना कर दिया गया है।
इसके साथ ही दिवंगत दारोगा के परिजनों को घटना के संबंध में सूचना दे दी गई है। पुलिस के अनुसार, मृतक दारोगा प्रतापगढ जिले के निवासी थे। वह देवगांव कोतवाली 16 जुलाई 2022 से तैनात थे। वह कोतवाली देवगांव कोतवाली के रामपुर कठरवां गांव निवासी एक लड़की की बरामदगी के मामले में 10 नवंबर को दिल्ली गए थे।
Also Read : IPS Transfer in UP: योगी सरकार ने 11 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट
रामपुर कठरवां गांव निवासी लड़की के लापता होने के प्रकरण में देवगांव कोतवाली में मुकदमा संख्या 392 / 22 धारा 363 , 366 दर्ज है। वारदात के बारे में परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को मंगाने की तैयारी की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )