वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में धरे गए झारखंड के 2 मुस्लिम युवक, पूछताछ में जुटीं सुरक्षा एजेंसिया

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम Kashi Vishwanath Dham) में रविवार को झारखंड के 2 मुस्लिम युवकों (Two Muslim Youth) को हिंदू दोस्त के साथ आना भारी पड़ गया। विश्वनाथ धाम की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सभालने वाली सीआरपीएफ के दारोगा को ज्ञानवापी प्रकरण की वजह से दोनों मुस्लिम युवकों पर शक हुआ तो उन्हें उनके दोस्त के साथ किनारे ले जाकर पूछताछ की गई। इस दौरान तीन के पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। आज उनसे इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम पूछताछ करेगी। इसके बाद उनके संबंध में आगे का निर्णय लिया जाएगा।

गले में हरा गमछा देख दारोगा को हुई शंका

मिली जानकारी के अनुसार, श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर-4 के पास से रविवार की शाम दर्शनार्थी दर्शन-पूजन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान झारखंड के गिरिडीह जिले का एक हिंदू युवक अपने दो मुस्लिम दोस्तों के साथ भी धाम क्षेत्र में प्रवेश किया।

Also Read: CM योगी और उनके गुरु पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा प्रवक्ता पर केस दर्ज, अब लखनऊ पुलिस करेगी कार्रवाई

हिंदू युवक के दोनों दोस्तों के गले पर हरा रंग का गमछा होने के कारण सीआरपीएफ के एक दरोगा को उन पर शंका हुई। तीनों को सीआरपीएफ के दरोगा ने रोक कर चौक थाने की पुलिस को सूचना दी। तीनों को चौक थाने लाकर पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) ने पूछताछ शुरू की।

नहीं मिली कोई आपत्तिजनक सामग्री

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि उनका परिवार खेती पर आधारित है। तीनों अच्छे दोस्त हैं और छोटा-मोटा काम करते हैं। तीनों अजमेर शरीफ जा रहे थे। उन्हें ज्ञानवापी प्रकरण से संबंधित विवाद के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हिंदू दोस्त ने कहा था कि बाबा विश्वनाथ का धाम बहुत ही भव्य और दिव्य बना है और वाराणसी आए हुए हैं तो वहां भी हो लिया जाए।

Also Read: मेरठ: BSP नेता हाजी याकूब कुरैशी, पत्नी व बेटों पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज, मुकदमे में सभी वांटेड घोषित, तलाश में दबिश जारी

ऐसे में वह दोनों भी उसी के साथ हो लिए। फिलहाल, तीनों की तलाशी में भी किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है। गिरिडीह की पुलिस से वाराणसी पुलिस ने संपर्क किया तो तीनों का नाम-पता सही निकला। यह भी स्पष्ट हुआ कि तीनों की पृष्ठभूमि को लेकर किसी तरह की कोई गड़बड़ी भी नहीं है। पकड़े गए व्यक्तियों में मुक्तेश्वर सिंह 61वर्ष, निसार अहमद 34 वर्ष और मुख्तार अंसारी 39 वर्ष हैं। चौक पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए युवकों से हुई पूछताछ में मालूम चला कि तीनों को अजमेर शरीफ जाना था।

एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि तीनों युवकों के पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं बरामद हुई है। पूछताछ में भी तीनों के संबंध में कोई गलत बात सामने नहीं आई है। मामला सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था संबंधी सभी एजेंसियां अपने स्तर पर तस्दीक कर लें तो तीनों युवकों के संबंध में आगे का निर्णय लिया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )