पूरे सावन माह में हर दिन धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। इसी क्रम में कांवड़ियों की वजह से भगवामय हुए वातावरण पर यूपी पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात है। वहीं दूसरी तरफ कांवड़ियों की सेवा में भी पुलिस के जवान जुटे हुए हैं। कई जगह इन जवानों ने खुद कांवड़ियों को खाना परोसा तो कई जगह उनके जख्मों पर मरहम भी लगाया। ताजा मामला मुरादाबाद में सामने आया है, जहां एक दारोगा साहब कांवड़ियों के पैरों के जख्म देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए। इस दौरान उन्होंने खुद कांवड़िया के पैरों में दवाई लगाई। सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज जमकर वायरल हो रहीं हैं। जिनकी लोग काफी सराहना करते दिखाई दे रहे हैं।
जब निकले चौकी इंचार्ज के आंसू
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद पुलिस ने इन कांवड़ियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। इसी क्रम में मुरादाबाद में पुलिस का एक ऐसा प्रशंसनीय चेहरा सामने आया जो काबिल-ए-तारीफ है। दरअसल, जिले में गलशहीद थाना क्षेत्र की रोडवेज पुलिस चौकी पर कांवड़ियां निकल रहे थे, जिसमें कुछ कांवड़ियों के पैरो में छाले पड़ गए थे जिसकी वजह से उनको चलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। ये देख चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी खुद आगे बढ़े।
लोग कर रहे सराहना
इस दौरान वहां मौजूद चौकी इंचार्ज मयंक गोयल खुद वर्दी पहने हुए ही शिव भक्त कांवड़ियों के पैरों में लगी चोटों पर मलहम और पट्टी बांधने लगे। कांवड़ियों के पैरों में छाले देखकर चौकी इंचार्ज की आंखों से आंसू निकलने लगे। चौकी इंचार्ज के इस रूप को देख वहां खड़े लोग भी देख तारीफ करने लगे और पुलिस के इस कार्य को अपने अपने कैमरे में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस के इस चेहरे की काफी सराहना करते दिखाई दे रहे हैं।
Also read: ‘देश के सुरक्षाकर्मियों का ये कैसा सम्मान ?’, प्रियंका गांधी की वायरल फोटो पर BJP नेता ने उठाए सवाल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )