Video: बदायूं में दारोगा पर चढ़ा शूटर बनने का शौक, राहगीरों को गन प्वाइंट पर रखकर लेने लगे तलाशी, सहम गए लोग

उत्तर प्रदेश के बदायूं (budaun) जिले में यूपी पुलिस के एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दारोगा पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग करते देखा जा रहा है। खास बात तो यह है कि दारोगा पहले तो आते-जाते राहगीरों पर सरकारी रिवॉल्वर तान देता है और फिर सिपाहियों से तलाशी करवाते देखा जा रहा है।


पुलिस की कार्रवाई से सहम गए राहगीर

वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि पहले तो दारोगा मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से हाथ ऊपर करने के लिए कहता है। इसके बाद अपनी सर्विस रिवॉल्वर उन दोनों पर तान देता है और फिर सिपाहियों से कहकर दोनों की तलाशी करवाई जाती है। इस दौरान राहगीर पुलिस के इस बर्ताव से डरे-सहमे नजर आए।


Also Read: वाराणसी: ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों ने बचाई गर्भवती महिला की जान, फेसबुक पोस्ट देखकर पहुंचे खून देने


बीच सड़क पर खडे़ होकर तलाशी करवा रहे दारोगा आते-जाते राहगीरों को रोककर पहले तो सर्विस रिवॉल्वर तानते हैं और फिर उनकी तलाशी ली जाती है। इस दौरान दारोगा को देख सिपाही भी पीछे नहीं रहते हैं। सिपाही भी चारों तरफ से राहगीरों को घेरकर उनपर बंदूक तान देते हैं।


Also Read: रामपुर: 6 साल की मासूम के बलात्कारी हत्यारे नाजिल को योगी की पुलिस ने मारी गोली, मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार


मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला बदायूं जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बरगना चौकी का है। बताया जा रहा है कि दारोगा इसी पुलिस चौकी के इंचार्ज हैं। फिलहाल, यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिसिया कार्रवाई पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )