वाराणसी: ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों ने बचाई गर्भवती महिला की जान, फेसबुक पोस्ट देखकर पहुंचे खून देने

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) जिले से पुलिस की मानवता भरा कार्य सामने आया है. जहां ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के 2 सिपाहियों ने एक गर्भवती महिला की जान बचाई. बता दें सोशल मीडिया के फेसबुक (Facebook) में किसी व्यक्ति ने एक गर्भवती महिला के प्रसव के दौरान खून की जरूरत के लिए पोस्ट किया था.


जब ये पोस्ट ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के सिपाहियों ने देखी तो बिना देर किये अस्पताल पहुँच गए और महिला को खून देकर जान बचाई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने सिपाहियों की जमकर प्रशंसा की.


Also Read: रामपुर: 6 साल की मासूम के बलात्कारी हत्यारे नाजिल को योगी की पुलिस ने मारी गोली, मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार


दरअसल, पुष्कर सिंह नाम के एक युवक ने बताया कि फेसबुक पेज पर हमने पोस्ट देखा था. जिसमें लिखा था कि एक गर्भवती महिला को बहुत ही इमरजेन्सी में तत्काल ब्लड की जरूरत है. जिसकी जानकारी पाकर मैं अपने छोटे भाई के साथ तुरंत बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) अस्पताल पहुंच गया. जहां ट्रैफिक पुलिस के 2 सिपाही महेन्द्र सिंह और सुशील पांडे पहले से मौजूद थे.


सिपाहियों ने बताया कि हम लोगों ने फेसबुक पर पोस्ट देखा था तो खून देने के लिए भागे चले आये. जिसके बाद सिपाही सुशील पांडे जिनका ब्लड ग्रूप A+ है, उन्होंने तत्काल वहां खून दिया और गर्भवती महिला की जान बचा ली.


Also Read: घर के दरवाजे से नाबालिग छात्रा को जबरन उठा ले गया मो. मोशैद, अभी तक खाली पुलिस के हाथ

ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों के कारण एक गर्भवती महिला की जान बच गयी. डॉक्टर ने बताया की अब जच्चा-बच्चा दोनों खतरे से बाहर है और स्वस्थ है. सिपाहियों के इस मानवता भरे कार्य को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करने लगा, वहीं उस युवक ने सिपाहियों धन्यवाद कहा.


Also Read: रामपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, प्लास्टिक के बोरों में भरे देसी बम बरामद, जमीर मियां गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )