गोरखपुर विश्वविद्यालय के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं की सफलता, कई ने प्राप्त की जूनियर रिसर्च फेलोशिप

मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने दिसंबर 2024 की यूजीसी नेट, जेआरएफ़ एवं पीएचडी पात्रता परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। विभिन्न विभागों के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने नेट-जेआरएफ़ परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जिनमें एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) अर्जित की है।
यूजीसी द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार, मनोविज्ञान, रक्षा अध्ययन, अंग्रेज़ी, हिन्दी, विधि, भूगोल, शारीरिक शिक्षा, प्रबंधन एवं वाणिज्य जैसे विविध विषयों के विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और समर्पण से शानदार सफलता हासिल की है।
उल्लेखनीय सफलताएँ:
मनोविज्ञान: अभिषेक चौधरी (JRF)
रक्षा अध्ययन: विभाशु सिंह (JRF)
अंग्रेज़ी: स्मृति वर्मा (JRF)
भूगोल: विकास प्रजापति, उपलक्ष्य सिंह (JRF)
हिन्दी: हरिश्चंद्र, शिव नारायण, आदर्श राय, श्वेता पांडेय (JRF)
150 से अधिक छात्र-छात्राओं की सफलता, कई ने प्राप्त की जूनियर रिसर्च फेलोशिप
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विद्यार्थियों को दी बधाई: कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, “यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कठिन परिश्रम, संकल्प और विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन का परिणाम है। हम निरंतर अपने विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सर्वोत्तम संसाधन और प्रोत्साहन प्रदान करने का प्रयास करते हैं। आगामी सत्र में भी विद्यार्थियों को नेट-जेआरएफ़ परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।”
Also Read पूर्वांचल का पहला ‘नो बैग, नो होम वर्क व जीरो पैरेंट्स- बर्डन’ प्री स्कूल का शुभारंभ महत्वपूर्ण उपलब्धि : प्रोफेसर पूनम टंडन
नि:शुल्क तैयारी कक्षाओं का आयोजन: विश्वविद्यालय ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय के माध्यम से यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कक्षाओं का भी आयोजन किया था, जिसका विद्यार्थियों को भरपूर लाभ मिला। यह पहल भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर सकें।
Also Read- गोरखपुर : पूर्वांचल का पहला ‘नो बैग, नो होम वर्क व जीरो पैरेंट्स- बर्डन’ प्री स्कूल का शुभारंभ महत्वपूर्ण उपलब्धि : प्रोफेसर पूनम टंडन
विश्वविद्यालय का निरंतर उत्कर्ष: यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि विगत वर्षों में भी लगातार बड़ी संख्या में विद्यार्थी नेट-जेआरएफ़ में चयनित होते रहे हैं। इस वर्ष की सफलता ने एक बार फिर साबित किया है कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा में बल्कि शोध और अकादमिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रेरित कर रहा है।
Watch Now — India vs Pak मैच का जबरदस्त वीडियो आया सामने