उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इन बढ़ते आंकड़ों की वजह से सरकार बार बार बच्चों और बुजुर्गों को घर में रहने की सलाह दे रही है। बावजूद इसके सुल्तानपुर जिले के कोविड अस्पताल में तैनात एक महिला सिपाही की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर में महिला सिपाही रो रही है क्योंकि वो बच्चे के साथ कोविड अस्पताल में ड्यूटी करने की मजबूर है।
ये है मामला
पंजाब केसरी वेब पोर्टल में लगी न्यूज के मुताबिक, ये पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के एल1 हॉस्पिटल विक्रम साराभाई छात्रावास का बताया जा रहा है। जहां एक वर्षीय बच्चे के साथ महिला आरक्षी का कोविड हॉस्पिटल एल1 में ड्यूटी कर रही है। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीर में महिला सिपाही की आंखों में आंसू दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल
जब तस्वीर वायरल होने के बाद महिला सिपाही से बात की गई तो ये बात सामने आई कि जयसिंहपुर थाने में महिला आरक्षी व पति की तैनाती है। जिले के पुलिस कर्मियों को अस्पतालों समेत कई जगह तैनात किया गया है। ऐसे में एक महिला सिपाही, जो बच्चे के साथ ड्यूटी करती है, उसको कोविड अस्पताल में ड्यूटी के लिए भेजना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस तस्वीर को लेकर काफी सवाल उठने लगे हैं।
Also read: UP: इस जिले में एक साथ 182 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )