UP: इस जिले में एक साथ 182 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। उसकी चपेट में अब पुलिस के जवान भी आते जा रहे हैं। मामला नोएडा जिले का है, जहां एक साथ 182 पुलिस के जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें कई सिपाहियों के साथ साथ अफसरों के नाम भी शामिल हैं। हालांकि कोविड-19 से पीड़ित सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है और वह ठीक हो गई हैं।


12 पुलिस कर्मी हुए ठीक

जानकारी के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/ लाइन मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय में तैनात 182 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें कई थानाध्यक्ष, कई निरीक्षक, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल तथा अधिकारी शामिल हैं। कई पुलिसकर्मियों के परिजन भी संक्रमित पाए गए हैं। 


उन्होंने बताया कि इन संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए कुछ पुलिसकर्मियों को पृथक-वास में रखा गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों का उपचार चल रहा है तथा उनकी स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि इन 182 पुलिसकर्मियों में से 12 कर्मी कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं जिनमें सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा भी शामिल हैं।


रविवार को सामने आए इतने मामले

गौतबुद्धनगर जिले में रविवार को कोरोना वायरस के 847 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 12 संक्रमितों की मौत हो गई। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित 847 मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद कुल मामले 44,249 हो गए हैं और बीमारी के कारण 237 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 8,264 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि जिले में 35,848 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.


Also Read: UP: ‘जिन्हें वैक्सीन की नहीं लगीं दोनो डोज, उन पुलिसकर्मियों को मतगणना से मुक्त रखा जाए, सबकी जान जरूरी’, कमिश्नर ने जारी किया आदेश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )