हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए थे जिसमे जिम में, डांस करते हुए, टहलते हुए लोगों को हार्ट अटैक आया था। इस लिस्ट में दक्षिण के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava), सलमान खान के 50 वर्षीय बॉडी डबल सागर पांडे और सिद्धांत सूर्यवंशी के नाम शामिल हैं। ऐसे में तरह तरह की अफवाहों ने भी जन्म लिया था। इसी बीच अब एक्टर सुनील शेट्टी ने इस मामले में अपनी राय पेश की है।
सुनील शेट्टी ने रखी अपनी राय
जानकारी के मुताबिक, एक्टर सुनील शेट्टी खुद फिटनेस फ्रीक हैं। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू सप्लीमेंट्स और स्टेरॉयड जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा, “समस्या उनके द्वारा लिए जाने वाले सप्लीमेंट्स, उनके द्वारा खाए जाने वाले स्टेरॉयड में है। वर्कआउट समस्या नहीं है। वे (जिम करने वाले) खुद को अपनी लिमिट से आगे नहीं बढ़ा रहे हैं। जब कोई सप्लीमेंट्स और स्टेरॉयड लेता है तो इससे हार्ट फेल होता है और हार्ट अटैक नहीं आता है।”
सुनील शेट्टी ने आगे कहा, “साथ ही, यह सही खाने और सही मात्रा में नींद लेना भी जरूरी है। ये सभी चीजें एक भूमिका निभाती हैं और ध्यान रहे, सही खाने से मेरा मतलब डाइटिंग से नहीं है। सही खाने से मेरा मतलब पोषण से है। मुझे यकीन है कि जिम वही कर रहे हैं जो जरूरी है।” सुनील ने लोगों को टेस्ट करवाने की सलाह भी दी है।
ये हो सकता है खतरनाक
सुनील शेट्टी ने आगे कहा, “और मुझे यहां यह जोड़ना होगा कि कोविड-19 के बाद, हमें वह टेस्ट करने की आवश्यकता है जो हमें बताता है कि हमारा रक्त थक्का (डी-डिमर टेस्ट) बना रहा है या नहीं। कोविड से रक्त का थक्का जम रहा है और यह खतरनाक हो सकता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

















































