पॉर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक न्यूड फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा है- ‘हैलो, क्या ये मैं हूं, जिसे आप देख रहे हैं’?

शेयर होने के बाद फोटो को देखने लोग टूट पड़े और देखते ही देखते 1 घंटे में 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए. फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स का मिला जुला रिस्पॉन्स भी मिला. जहां कई यूजर्स उनकी फोटो को हॉट और सेक्सी बता रहे हैं तो कई यूजर्स उन पर भड़क रहे हैं. सनी की फोटो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है- ‘तू कभी सुधरेगी नहीं’.

एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘ये सही लड़की नहीं लगती’. एक यूजर ने तो सनी को याद दिलाते हुए लिखा है- ‘सनी मैडम आपको थोड़ी सी शर्म आनी चाहिए. ये इंडिया है, अमेरिका नहीं’.

गौरतलब है कि सनी लियोनी बॉलीवुड में आने से पहले पॉर्न स्टार थी. हालांकि, अब वे इस प्रोफेशन से दूर हो चुकी हैं.
Also Read: सुरभि चंदना की इस पोस्ट ने इंडस्ट्री की सभी एक्ट्रेस के मुँह पर लगाए ताले
19 साल की उम्र में रखा पॉर्न इंडस्ट्री में पहला कदम
सनी लियोनी ने पॉर्न इंडस्ट्री में अपना पहला कदम करीब 19 साल की उम्र में रखा. उन्होंने सबसे पहले एक लेस्बियन परफॉर्मेंस दिया था. सेक्सुअलिटी और पर्सनल लाइफ को लेकर सनी लियोनी की फ्रैंकनेस और ओपननेस ने लोगों का दिल जीता. सनी ने पोर्न इंडस्ट्री में आने का फैसला अपनी मर्जी से लिया था.

लेकिन जब इस बारे में उन्होंने अपने पेरेंट्स को बताया तो वे बहुत अपसेट हुए. एक इंटरव्यू के दौरान सनी ने बताया- ‘मैंने पेरेंट्स की मर्जी के बगैर पॉर्न इंडस्ट्री ज्वाइन की. मेरे लिए यह एक बिजनेस था. हालांकि, जब मैंने पेंटहाउस (एडल्ट इंडस्ट्री की फेमस मैगजीन) कवर ऑफ दि ईयर और $100,000 (आज के हिसाब से करीब 68 लाख रुपए) जीत लिए, तब पेरेंट्स को इस बारे में जानकारी दी.

जाहिर सी बात है, हर नॉर्मल पेरेंट्स की तरह वे मुझसे नाराज हुए. जब मैंने उन्हें कहा कि मुझे अपनी लाइफ के साथ क्या करना है, यह फैसला मैंने कर लिया है. तब जाकर वे कन्विंस हुए’.
Also Read: OMG! पूनम पांडे की अब तक की सबसे हॉट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
साल 2003 में हार्डकोर पोर्नोग्राफी में आईं
साल 2003 में सनी लियोनी ने विविड एंटरटेनमेंट के साथ 3 साल का कॉन्ट्रेक्ट कर हार्डकोर पोर्नोग्राफी की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने करीब 41 एडल्ट फिल्में बतौर एक्ट्रेस की है, जबकि 25 फिल्मों का डायरेक्शन किया है.

ऐसे साफ हुआ बॉलीवुड का रास्ता
सनी लियोनी ने साल 2012 में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर पूजा भट्ट की फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में एंट्री ली थी.

‘बिग बॉस 5’ में पार्टिसिपेट करने के बाद बॉलीवुड में आने का उनका रास्ता साफ हुआ था. एक एपिसोड के दौरान फिल्म के राइटर महेश भट्ट शो में आए थे और उन्होंने सनी को फिल्म ‘जिस्म 2’ के लिए साइन कर लिया था.

सनी लियोनी भारतीय मूल की पहली पोर्न स्टार हैं, जिन्होंने साल 2012 में ‘जिस्म 2’ के जरिए मेनस्ट्रीम बॉलीवुड फिल्मों में जगह बनाई. उन्होंने जैकपॉट (2013), रागिनी एमएमएस 2 (2014), एक पहेली लीला (2015), कुछ-कुछ लोचा है (2015), मस्तीजादे (2016) और वन नाइट स्टैंड (2016) जैसी कई फिल्मों में काम किया है.







वे टीवी शो Splitsvilla के 7वें, 8वें, 9वें, 10वें और 11वें सीजन को होस्ट कर चुकी हैं.
Also Read: Video: एटा महोत्सव में सिर चढ़कर बोला जसलीन मथारू का जादू, ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )