मार्वल कॉमिक्स के जन्मदाता स्टेन ली ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है. मार्वल के इतिहास को बनाने वाले स्टेन ली का 95 साल की आयु में निधन हो गया. स्टेन ली की बेटी जेसी ली ने अपने पिता के निधन की पुष्टि की है. एक राइटर और एडिटर के तौर पर 1960 की दशक से काम कर रहे स्टेन ली ने मार्वल कॉमिक्स के लिए अपनी कल्पना से सुपर हीरो बनाए. स्टेन ली ने जैक किर्बी और स्टेव डिको की मदद से ये सुपरहीरो क्रिएट किए जो युवाओं की पहली पसंद बनकर रह गए. स्टेन ली का जन्म 28 दिसंबर 1922 को अमेरिका ने न्यूयॉर्क में हुआ था.
स्टेन ली की कल्पना से पहले से ही अमेरिकन सुपरहीरोज से परिचित थे. 1938 में डीसी कॉमिक्स नाम की कंपनी ने सुपरमैन वाली डिटेक्टिव कॉमिक्स लॉन्च की. इसके बाद मार्वल आई. स्टेन ली ने सुपरहीरो को सेंसेटिव और इंसानियत वाला बनाया. उनके करेक्टर पत्थर के नहीं होते थे लेकिन उनमें इंसानियत का ऐसा पुट डाला कि वे लोकप्रिय हो गए.
देखिये सुपरहीरो की फोटोज़…
Also Read: स्वरा भास्कर और कियारा आडवाणी से पीछे नहीं हैं श्वेता त्रिपाठी, करेंगी Masturbate सीन