पर्यावरण को लेकर योगी सरकार सख्त, प्रदूषण फैलाने वाले 319 संस्‍थानों को भेजा नोटिस

इन दिनों देश में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. इस मामले देश की राजधानी दिल्ली का हाल इतना बुरा है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 399 पहुँच चूका है. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में भी प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसे लेकर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार सख्त हो गयी है.

 

Also Read: इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे शिवपाल, भतीजे के खिलाफ उतरेंगे मैदान में

 

योगी सरकार ने पर्यावरण के नियमों की धज्जियां उड़ाने पर उत्‍तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदेशभर के 319 संस्‍थानों को नोटिस जारी किया है. इनमें पांच जिलों के ज्‍यादातर बड़े संस्‍थान शामिल हैं.

 

Also Read: अयोध्या-मथुरा में शराब और मीट बैन करने की तैयारी में योगी सरकार

 

उत्तर प्रदेश पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (UPPCB) ने लखनऊ के 76, कानपुर के 78, आगरा-102, वाराणसी-25, गोरखपुर-38 संस्‍थानों को नोटिस भेजा है. इनमें मेडिकल कालेज, अस्पताल, आवासीय कालोनियां, स्कूल कालेज और लखनऊ में होटल ताज, होटल गोमती व केजीएमयू शामिल हैं. गौरतलब है कि प्रदूषण फैलाने को लेकर दोषी पाए जाने पर प्रबंधकों को पांच साल की सजा हो सकती है.

 

Also Read: इकाना के बाद अब लखनऊ के जू का नाम भी अटल जी के नाम पर करने की तैयारी में योगी सरकार

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )