नागिन फेम सुरभि चंदना हमेशा से ही अपने लुक की वजह से चर्चा में आ जाती है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों ऐसे फैंस हैं, जिनको उनकी एक तस्वीर दीवाना बना देती है। हाल ही में सुरभि ने ब्लैक ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस की धड़कनें थमने लगी हैं। दरअसल, अपनी लेटेस्ट फोटो में सुरभि चंदना स्टाइलिश थाई-हाई स्लिट ड्रेस में गजब का फोटोशूट करवाया है। उनकी ड्रेस में आगे कुछ कट लगे हैं, जिसकी वजह से बोल्ड और रिवीलिंग लग रही हैं।
पोज देख कर दीवाने हुए फैंस
जानकारी के मुताबिक, सुरभि चंदना भी अन्य टीवी एक्ट्रेसेस की तरह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी फैन फ्लोविंग भी जबरदस्त है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 4 मिलियन फॉलोवर्स फॉलो करते हैं। सुरभि ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट के रील में कुल नौ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वह अलग-अलग एंगल में पोज देती दिख रही हैं। इस दौरान वह कभी अपने साइड में देख रही हैं तो कभी नीचे तो , तो कभी कैमरे को देखते हुए पोज मार रही हैं।
Better and THINNER in Black pic.twitter.com/AgGuyzTQ45
— Surbhi Chandna (@SurbhiChandna) January 20, 2022
वायरल हुईं फोटोज
इंस्टाग्राम पर आते ही उनकी फोटोज वायरल हो चुकी हैं। एक्ट्रेस के फैंस उनकी फोटो को सुपर हॉट, अमेजिंग, गॉर्जियस आदि शब्दों के साथ ही साथ हॉर्ट और फायर इमोजी शेयर कर उनकी तारीफें कर रहे हैं। फोटो में सुरभि का मेकअप भी लाजवाब लग रहा है। लाइट चॉकलेटी लिपस्टिक, ब्राउन मैसी हेयर और कैजुएल ज्वेलरी में वह बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं।
Also read: BB 15: टिकट टू फिनाले के लिए भिड़े घर वाले, तेजा ने अभिजीत को मारी बॉल, देवोलीना ने हाथ में काटा
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )