सुरभि चंदना का अपने फैंस को बड़ा तोहफा, नए पोस्ट से किया नए पल का आगाज़

बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन, खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस सुरभि चंदना की सोशल मीडिया पर आए दिन पोस्ट शेयर होती रहती है. इश्कबाज़ सीरियल से बैकऑउट करने के बाद सुरभि अब अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट की तैयारी में लगी हुई हैं. सुरभि चंदना सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से हमेशा टच में रहती हैं. इस बार जो पोस्ट सुरभि ने शेयर की है, उसमे वह बेहद खूबसूरत के साथ हॉट पोस्ट दे रहीं हैं शायद इनकी इन्हीं अदाओं की वजह से इनके फैंस की संख्या लाखों में हैं.


बता दें, कुछ महीने से इश्कबाज और अपने काम से दूर सुरभि इन दिनों अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक बार फिर से सुरभि अपनी हॅाट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। कुछ दिन पहले लंदन से सुरभि ने एक खास वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। अब ये तस्वीरें उनके फैंस को खुश कर देंगी। सुरभि का ये अंदाज देखकर आपको अनिका की याद आ जाएगी।


देखिये सुरभि चंदना की बेहद हॉट पोस्ट…



मां बनना सही नहीं


https://www.instagram.com/p/BsIPoVhn0my/?utm_source=ig_embed

Also Read:OMG: बेड पर मिया खलीफा का कुत्तों के साथ पोस्ट वायरल, देखें फोटो


सुरभि चंदना सीरियल इश्कबाज को छोड़ चुकी हैं. जल्द ही वह किसी नए सीरियल में काम करते हुए नजर आएंगी. फिलहाल तो वह अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं, सुरभि के फैंस उनके किरदार अनिका को काफी मिस कर रहे हैं. दरअसल शो में उनका किरदार काफी चुलबुली और बोल्ड था जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं. लेकिन उनके जाने के बाद से उनके किरदार को काफी मिस किया जा रहा है.


Also Read: शमा सिकंदर की इस सेक्सी वीडियो पोस्ट को देखकर फैंस का मचल उठा दिल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )