बॉलीवुड: इंडस्ट्री के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से पूरा बॉलीवुड में शोक का माहौल था. इनकी मौत की वजह डिप्रेशन बताई जा रही थी वो अभी तक साफ नहीं हो पाई है. जिसकी वजह से मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीँ आपको बता दें की सुशांत सिंह राजपूत की को-एक्ट्रेस और फिल्म ‘दिल बेचारा’ से डेब्यू कर रहीं संजना सांघी ने पुलिस ने पूछताछ की. बता दें, ‘दिल बेचारा’ फिल्म अमेरिकन ऑथर जॉन ग्रीन की बेस्ट सेलर बुक ‘द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स’ पर आधारित है. सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म जुलाई में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा के घर में मृत पाए गए थे. महाराष्ट्र सरकार सुशांत सिंह राजपूत के निधन के पीछे प्रोफेशनल झगड़े के नजरीये से भी छानबीन कर रही है. इससे पहले एक्टर के करीबी दोस्त मुकेश छाबड़ा का बयान भी पुलिस ने रिकॉर्ड किया था. इसके लिए रिया चक्रवर्ती और सुशांत के करीबी दोस्तों के बयानों को भी पुलिस ने रिकॉर्ड किया है.
Also Read: रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के फैंस के लिए खुशखबरी, दिवाली और क्रिसमस पर होगा धमाका
वहीँ बात करें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बात करें तो उन्होंने ‘किस देश में है मेरा दिल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें खूब पसंद भी किया गया था. इसके बाद एक्टर ने जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शो में भी खूब वाह वाही लूटी. एक्टर ने फिल्म ‘काय पो चे’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा.
Also Read: भारत की चीन पर डिजिटल स्ट्राइक, TikTok, Helo, SHAREit और UC Browser समेत 59 चाइनीज ऐप्स पर लगाया बैन
Also Read: TikTok को टक्कर देने आया Chingari एप, आनंद महिंद्रा भी कर रहे इस्तेमाल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )





















































