सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ पर उमड़ा फैंस का प्यार, इतने करोड़ व्यूज के साथ बनाया विश्व रिकॉर्ड

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. यह फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म है जिसमें सुशांत का आखिरी अभिनय आप बखूबी देख सकते हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में सुशांत ने मरने के बाद भी हर किसी का दिल जीत लिया है. महज 2 मिनट 43 सेकंड के इस ट्रेलर में आप सुशांत की कॉमेडी और उनकी अदाकारी में खो जाएंगे. इस ट्रेलर ने कुछ घंटों में ही विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. इस ट्रेलर को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए और इसे जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.


सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 2 करोड़ 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 2 लाख से ज्यादा कमेंट और 40 लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया है. वहीं, सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर आए लोगों के रिएक्शंस में भर-भर के प्यार उमड़ रहा है.



Disney+ Hotstar celebrates the legacy of Sushant Singh Rajput with ...

सुशांत की यह फिल्म हॉलीवुड की एक फिल्म ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ की रीमेक है. एक था राजा एक थी रानी दोनों मर गए खत्म कहानी, इस लाइन के साथ ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर शुरू होता है. सुशांत सिंह जैसे अपनी जिंदगी में जिंदा दिल थे वैसे ही आपको वो इस फिल्म में भी देखने को मिलेंगे. संजना सांघी की ये पहली फिल्म है लेकिन उनके अभिनय को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है. रोमांटिक और इमोशनल सीन पर उनका एक्सप्रेशन कमाल का है.


Also Read: सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का अनोखा ट्रिब्यूट, सौरमंडल में तारा रजिस्टर कर दी बड़ी सौगात


Also Read:  81 की उम्र में भी मिलिंद सोमन की मां की फुर्ती देख रह जाएंगे हैरान, देखें 15 पुश अप्स Video 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )