बॉलीवुड: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. इस फिल्म के ट्रेलर में सुशांत की मासूमियत और उनकी मस्ती आप बखूबी देख सकते हैं. सुशांत के फैंस इस वीडियो को देखकर खूब भावुक हो रहे हैं. सुशांत की इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट और लाइक कर रहे हैं. वहीँ सुशांत के करीबी दोस्त कृति सेनन इस सदमे से अभी तक उबर नहीं पाई हैं. सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर को देख जहां हर किसी की आंखे नम हैं, वही कृति ने भी अपने ट्विटर पर सुशांत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर शेयर करते हुए अपने टूटे दिल की दास्तान बयां की.
एक्ट्रेस कृति सेनन ने लिखा, ‘मेरे लिए ये देख पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैं इसे कैसे न देखूं.’ इन्हीं अल्फाजों को लिखकर कृति ने अपनी हाले बयां किया.
वहीँ बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने सुशांत के लिए पोस्ट किया. एक्टर फरहान अख्तर ने भी सुशांत की ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर शेयर किया. उन्होंने इस ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा, ‘बस देखा गया #DilBecharaTrailer, यह निश्चित रूप से हमें याद दिलाता है कि हमने जल्द ही एक प्रतिभाशाली अभिनेता को खो दिया है, लेकिन यह चेहरे के साथ मुस्कान भी लाता है, आकर्षक लगता है. @CCChhabra & टीम को मेरी शुभकामनाएं.
बॉलीवुड के सेलेब्स नील नितिन मुकेश, सुष्मिता सेन और डायरेक्टर कुणाल कोहली ने भी अपने ट्विटर पर इमोशनल मैसेज लिखा और सुशांत को याद किया. वहीं एक्टर विद्युत जामवाल ने सोशल मीडिया पर ‘दिल बेचारा’ को हिस्ट्री की सबसे सफल फिल्म बनाने के लिए अपने फैंस से आग्रह किया.
Also Read: सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का अनोखा ट्रिब्यूट, सौरमंडल में तारा रजिस्टर कर दी बड़ी सौगात
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )