स्वामी रामभद्राचार्य की मांग- हिंदुओं की घट रही आबादी, सरकार लाए समान नागरिक संहिता कानून

हिंदू एकता महाकुंभ के अध्यक्ष और पद्म विभूषण सम्मान से नवाजे गए स्वामी रामभद्राचार्य (Swami Rambhadracharya) ने बड़ा बयान दिया है. एक टीवी चैनल से बातचीत में रामभद्राचार्य ने कहा कि हर हाल में मोदी सरकार को 2024 से पहले समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) संबंधी कानून संसद से पास कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि लव जेहाद और कम बच्चे होने से हिंदुओं की संख्या लगातार कम होती जा रही है. स्वामी रामभद्राचार्य ने ये भी कहा कि आरएसएस के चीफ मोहन भागवत की मौजूदगी में वो समान नागरिक संहिता की बात रखेंगे और इसके लिए टाइमलाइन तय कराएंगे.

उन्होंने ये भी कहा कि हिंदुओं के यहां एक से दो बच्चे होते हैं. जबकि, दूसरे धर्म यानी इस्लाम को मानने वालों के यहां 25-25 बच्चे पैदा होते हैं. इसी वजह से हिंदुओं की आबादी को बड़ा खतरा है. रामभद्राचार्य ने कहा कि 2024 से पहले संसद में समान नागरिक आचार संहिता बिल को लाया जाए. 100 करोड़ हिंदू एक साथ आवाज उठाएंगे तो संसद भी सुनेगी. बता दें कि ‘हिंदू एकता महाकुंभ’ में साधु-संतों, राजनेताओं समेत बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियां भी हिस्सा लेने वाली हैं. उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव से पहले बीजेपी भी RSS के एजेंडें को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगी. बीजेपी नेताओं ने लंबे समय से समान नागरिक आचार लागू करने की मांग की है.

पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की अध्यक्षता में 15 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के लिए श्रीराम तपोभूमि में देशभर से पांच लाख हिंदू आने वाले हैं. तुलसीपीठ के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास (जय महाराज) ने बताया कि हिन्दू महाकुंभ में मठ-मंदिरों, अखाड़ों के धर्माचार्यों, संत, महात्मा भी शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर शहर से लेकर गांवों तक लोगों को आमंत्रण भेजा गया है. इसमें लव जिहाद, जनसंख्या नियंत्रण कानून समेत हिन्दुत्व की रक्षा से जुड़े 12 मुद्दों पर मंथन किया जाएगा.

Also Read: BJP सरकार ने UP में खत्म किया लव जिहाद, आज प्रदेश में कानून का राज है: ब्रजेश पाठक

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )