स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) की हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज रसभरी (Rasbhari) लगातार विवादों में बनी हुई है. इस वेब सीरीज को दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. अब इस वेब सीरीज से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन के हेड और लेखक प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) नाराज हो गए हैं. प्रसून जोशी ने सीरीज में दिखाए गए एक सीक्वेंस पर नाराजगी जताई है. उनके मुताबिक इसमें एक छोटी बच्ची को मर्दों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए दिखाया गया है, जो कि निंदनीय है.
प्रसून जोशी ने ट्वीट कर लिखा, ‘दुख हुआ वेब सीरीज़ #rasbhari में असंवेदनशीलता से एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए एक वस्तु की तरह दिखाना निंदनीय है. आज के रचनाकारों और दर्शक को एक बार फिर इस बात पर सोचने की जरूरत है कि मनोरंजन के नाम पर ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है या शोषण की मनमानी. मनोरंजन की इस लालसा में कम से कम बच्चों को तो हम न खीचें.’
किस सीन पर है विवाद ?
वहीं, अगर ‘रसभरी’ के विवादित सीन की बात की जाए तो, स्वरा भास्कर के बचपन का रोल अदा कर रही बच्ची अपने घर में चल रही पार्टी में उत्तेजक डांस करती नजर आती है. बच्ची के पिता सहित पार्टी में बाकी आदमी शराब पीते हुए बच्ची का डांस देख रहे होते है. डांस देख एक आदमी बच्ची के पिता को सलाह देता है कि ‘बच्चों पर कंट्रोल रखें’ प्रसून जोशी ने इस सीन पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई है और गुस्सा जाहिर किया है.
बता दें, लेखक प्रसून जोशी द्वारा किया हुआ ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां प्रसून जोशी ने इस सीरीज के एक सीन पर सवाल उठाया है, तो वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग इस सीरीज का जमकर मजाक बनाते हुए दिख रहे हैं. रिलीज के दूसरे ही दिन इस वेब सीरीज को लेकर ट्विटर पर मीम्स की बहार आ गई है. इसके अलावा लोग इसे लेकर स्वरा भास्कर को जमकर लताड़ भी लगा रहे हैं.
बता देंकि रसभरी को पिछले साल रिलीज होना था लेकिन किन्हीं वजहों से ये वक्त पर रिलीज नहीं हो सकी. सीरीज में स्वरा भास्कर ने एक अध्यापिका का किरदार निभाया है जो स्कूल में पढ़ाती हैं जबकि स्कूल के बाहर मर्दों को रिझाने का काम करती हैं. स्कूल का ही एक लड़का नंद किशोर त्यागी अपनी अध्यापिका को पसंद करना लगता है. यहीं से शुरू होती है एक छात्र और एक अध्यापिका की रासलीला. इस 8 एपिसोड की वेब सीरीज में स्वरा भास्कर के अलावा नीलू कोहली, आयुष्मान सक्सेना, प्रद्युमन सिंह और चितरंजन त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )