टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल-2 मैच में इंग्लैड (England) ने भारत (India) को 10 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही इंग्लैड में फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए इंग्लैड के सामने 169 रन का टारगेट रखा। वहीं, इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट गवांए 170 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।
हालांकि, टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेली थी। विराट कोहली ने 50 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान कोहली ने एक छक्का और 4 चौके लगाए। जबकि हार्दिक पांड्या ने तूफानी पारी खेली। हार्दिक ने 33 गेंदों में 63 रन की धमाकेदार पारी खेली।
इस दौरान पांड्या ने 5 छक्के लगाए, जबकि 4 बार गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया। टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की। दूसरे ओवर में टीम इंडिया को पहला झटका लगा। केएल राहुल सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 9वें ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गिरा।
कप्तान रोहित शर्मा 27 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए। कप्तान के आउट होने के बाद क्रीज पर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आए, लेकिन वो भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। वो भी सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए।
Also Read : सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के रिश्ते में आई दरार, पाक क्रिकेटर ने टेनिस स्टार को दिया धोखा!
वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। कोहली टी20 मैचों में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )