लखनऊ के दुबग्गा में खुला टस्कर भारत का पहला हेल्थकेयर मॉल, घर बैठे बस एक कॉल पर मिलेंगी सुविधाएं

लखनऊ: भारत की अग्रणी हेल्थकेयर कंपनी (TASKAR- India’s 1st healthcare mall) ने लखनऊ (Lucknow) के दुबग्गा में भी अपना मेगा हेल्थकेयर मॉल को वहां की जनता के लिए खोल दिया है. अत्याधुनिक सुविधा वाले इस हेल्थ केयर मॉल, जिसका उद्घाटन सपा विधायक अरमान खान द्वारा फीता काटकर किया गया. इसके साथ ही उन्होंने टस्कर की इस पहल को सराहा. उन्होंने कहा कि की ऐसी सुविधाओं से लैस हेल्थकेयर मॉल देश के हर कोने में होने चाहिए जिससे देश के हर नागरिक को बेहतर हेल्थकेयर सुविधाएं 24 घंटे उपब्ध हो सके.

वहीं टस्कर के निदेशक एवं नेशनल हेड सौरभ मिश्रा (Saurabh Mishra) का कहना है कि इस हेल्थकेयर मॉल के द्वारा समाज मे लोगों के लिए प्रारंभिक स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं के लिए one stop solution होगा , यहां रोगियों को MBBS डॉक्टर द्वारा मुफ्त परामर्श सेवा प्रत्येक दिन उपलब्ध रहेगी, साथ ही बहुत कम कीमतों में जांचे तथा 10 से 80% तक की छूट के साथ सभी दवाएं उपलब्ध कर लोगो को 365 दिन और 24 घंटे खुला रहेगा. इसमें साथ ही स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने के लिए मरीज डाइटीशियन द्वारा मुफ्त परामर्श भी प्राप्त कर सकते हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि टस्कर ने पूरे भारत के प्रत्येक जिले में ऐसे 12 से 15 मॉल खोलने के लिए फ्रैंचाइज़ी दे रही है. टस्कर हेल्थकेयर मॉल एक ऐसा संदेश लेकर आया है, जहां देश के किसी भी मॉल में डॉ परामर्श निःशुल्क रहेगा जो कि दिशा में एक ठोस कदम है. टस्कर ने जो सपना देखा की सभी लोगो को सस्ते दवाओं को उपलब्ध करना साथ ही डॉक्टर परामर्श शुल्क द्वारा मंहगे इलाज से छुटकारा दिलाना अब मुमकिन होता नजर आ रहा है.

सौरभ मिश्रा ने बताया कि टस्कर मॉल सभी लोगो के लिए और भी बहुत कुछ सुविधाओं को जोड़ कर हेल्थकेयर को आसान और सुगम कर रहा है. दवाओं के साथ-साथ यहाँ आयुर्वेदिक, ब्रांडेड, जेनेरिक, सर्जिकल, आर्गेनिक, होम्योपैथिक, कास्मेटिक, पेट केयर, किड्स केयर, मेन और वीमेन ग्रूमिंग, अंतरराष्ट्रीय कॉस्मेटिक ब्रांड्स, कैफ़े व अन्य बहुत कुछ मिल रहा है, साथ ही फ्री होम डिलीवरी 24 घंटे टेलीमेडिसिन के साथ अब लोग अपने स्वास्थ्य का खयाल रख सकते हैं. यह रोगियों के लिए एक किफायती विकल्प बन जाता है.

टस्कर इंडिया के पहले हेल्थकेयर मॉल के डायरेक्टर सौरभ मिश्रा जी ने कहा, “लखनऊ में अपना तीसरा हेल्थकेयर मॉल खोलकर हमें खुशी हो रही है, जो रोगियों को एक सुव्यवस्थित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करता है.” “हमारा लक्ष्य सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुलभ और सस्ती बनाना है.”

इस मॉल के मालिक हरीश अरोरा (Harish Arora) का अपने क्षेत्र में लोगो को मुफ्त डॉक्टर परामर्श दिलाने का सपना भी इस मॉल के खुलने से साकार हो गया है. समाज के लिए वो अपने दायित्व को समझते हुए टस्कर मॉल के इस कांसेप्ट की सराहना की.

टस्कर इंडिया का हेल्थकेयर मॉल अब जनता के लिए लखनऊ में दुबग्गा के अलावा कपूरथला- अलीगंज और आशियाना में भी उपलब्ध है. यहाँ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट से फोन (पर बुक किए जा सकते हैं. प्रबंधन टीम रोगियों को उच्चतम गुणवत्ता वाली चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और विश्वास है कि नई सुविधा लखनऊ में एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा सुलभ बन जाएगी. टस्कर मॉल के विषय में जानकारी के लिए आप www.taskarmall.com पर विजिट कर सकते हैं, साथ ही 9648487200 पर कॉल करके दवाइयां अपने घर पर मँगा सकते है.

Also Read: हरदोई में सपा ने हिस्ट्रीशीटर कुख्यात अपराधी को बनाया जिलाध्यक्ष, बीजेपी बोली- जितना बड़ा माफिया, यहां उसे उतना बड़ा ईनाम

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )