पहले फेक आईडी, Sex चैट, फिर ब्लैकमेलिंग से रुपए ऐंठना, ये है साइबर फ्रॉड का नया तरीका

सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना लोगों को काफी पसंद है। पर क्या आप जानते हैं कि इसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके साइबर अपराधी आपको चूना लगा सकते हैं। साइबर अपराधियों ने लोगों को बेवकूफ बनाने के नए नए तरीके ईजाद करना शुरू कर दिया है। इसके लिए अपराधी दो आईडी का इस्तेमाल करते हैं एक तो आपके जैसी और एक फेक आईडी। जिसके बाद इन दोनों आईडी से सेक्स चैट करके इसका स्क्रीनशॉट लेकर आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है। साइबर एक्‍सपर्ट्स (Cyber experts) की मानें तो यह तरीका पहले से भी ज्‍यादा खतरनाक है।


ऐसे करते हैं ब्लैकमेलिंग की शुरुआत

जानकारी के मुताबिक, आपको अपने जाल में फंसाने के लिए अपराधी आपका असली अकाउंट देखते हैं, आपकी लिखने की भाषा, आपके पूरे व्‍यवहार को एनालिसिस करते हैं। जैसे कि आप मैं लिखते हैं या हम। आप ok लिखते हैं ता फिर k. फिर आपकी नई आईडी बनाते हैं। आपकी ही फ़ोटो लगाते हैं। फिर आपके नाम से बनी आइडी के साथ अपनी ही एक दूसरी फेक आईडी से चैट करते हैं।


Also read: Instagram ने लॉन्च किए कई नए फीचर्स, लाइव वीडियो को लेकर हुए बदलाव


अगर आप महिला हैं तो ये अपनी पुरुष वाली फेक आईडी से और अगर आप पुरूष हैं तो ये अपनी महिला वाली फेक आईडी से चैट करते हैं। यह चैट आपत्तिजनक होती है। इस चैट में कई दिन भी लग सकते हैं। इस चैट का ये स्‍क्रीनशॉट खींचते हैं और आपके असली अकाउंट के मैसेंजर में भेजते हैं।


अक्सर लोग इस तरह का स्क्रीनशॉट देखकर घबरा जाते हैं। जिसका ये अपराधी फायदा उठाते हुए आपसे पैसे मांगते हैं। ऐसा न करने पर स्‍क्रीनशॉट वायरल करने की धमकी देते हैं। चूंकि स्‍क्रीनशॉट में आपका फोटो और आपका ही नाम होता है तो इसके वायरल होने से क्‍या तकलीफ हो सकती है आप ये अंदाजा लगा सकते हैं। इस तरह ये स्‍क्रीनशॉट ब्‍लैकमेलिंग का खेल करते हैं और लोग हजारों रुपये इनके अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं।


रखें इन बातों का ध्यान

इसी के चलते साइबर सेल के एक्सपर्ट्स का कहना है लोग अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी पर्सनल चीजों को पब्लिकली शेयर करने से बचें। इसके साथ ही उन लोगों को अपनी फ्रेंडलिस्‍ट में बिल्‍कुल न जोड़ें जिन्‍हें आप जानते नहीं हैं या जो पहले से आपके मित्र हैं और दोबारा उनके नाम से आपके पास फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट आई हो।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )